पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज

महाराजा कॉलेज का प्रागंण 5 दिसंबर को मिनी पूर्वी भारत के रूप में दिखेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:18 AM (IST)
पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी 
प्रतियोगिता का उद्घाटन आज
पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज

आरा। महाराजा कॉलेज का प्रागंण 5 दिसंबर को मिनी पूर्वी भारत के रूप में दिखेगा। क्योंकि यहां तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता-2019 का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता के मेजबानी की जिम्मेवारी से उत्साहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों में उत्साह चरम पर देखा गया। उद्घाटन कार्यक्रम और अन्य तैयारी को लेकर बुधवार को छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. केके सिंह ने महाराजा कॉलेज मैदान का जायजा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ. देवी प्रसाद तिवारी करेंगे। पहले दिन मैच उद्घाटन कार्यक्रम के कारण प्रतियोगिता दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी। जबकि पुल के शीर्ष चारों टीमों का फाइनल मुकाबला अंतिम दिन आगामी 7 दिसंबर को होगा। मैदान में झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर समेत 12 प्रदेशों के 47 टीम भाग लेंगी। विविध कला, संस्कृति, खान-पान में अंतर रखने वाले खिलाड़ियों की टीम यहां पहुंच चुकी है। कई खिलाड़ियों को महाराजा कॉलेज मैदान का जायजा लेते देखा गया।

---------------

तैयार है महाराजा कॉलेज का मैदान

आरा: पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर महाराजा कॉलेज मैदान के उत्तर-पूर्वी हिस्सा की बांस-बल्ली से घेराबंदी की गई है। मैदान में जगह-जगह लाइट की व्यवस्था की गई है, ताकि देर शाम तक प्रतियोगिता का खेला जा सके। मैदान में चार कोर्ट बनाये गये हैं। मैदान के पूर्वी क्षोर पर कार्यक्रम के लिए मंच और दर्शक दीर्घा बनाया गया है। इसके अलावा दो शिविर बनाये गये हैं, जिसमें मेडिकल टीम और विभागीय अधिकारी बैठेंगे। मैदान की मिट्टी को सिचाई करके खुदाई करके तैयार की गई है, ताकि मिटी को मुलायम बनाया जा सके। खिलाड़ियों के रहने व टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमेटियां बनायी गयी हैं। सभी को अलग-अलग टास्क सौंपा गया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. के. के. सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा व रहन-सहन में किसी तरह की कमी नहीं होगी।

---------------------

छात्रावास व अतिथि गृह में ठहराये गये हैं खिलाड़ी

आरा: छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों के लिए जैन कॉलेज व महाराजा कॉलेज के छात्रावास की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह और हिदी व भोजपुरी विभाग में ठहराया गया है। एक्सपर्ट व अतिथियों को शिवा होटल में ठहराया गया है।

------

इन विश्वविद्यालयों की टीमें होंगी शामिल

आरा: आगामी पांच दिसंबर से शुरू होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में 47 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इनमें रांची विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर, मणीपुर विश्वविद्यालय कांचीपुर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकत्ता, बेहरामपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, बीएचयू, वाराणसी, यूनविर्सिटी ऑफ व‌र्द्धमान, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय पूर्वाचंल, जौनपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ बंगाल, बस्तर यूनिवर्सिटी, टीएमबी यूनिवर्सिटी भागलपुर, समबलपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा, पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर, विश्वा भारती यूनिवर्सिटी, अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रिवा, जाकिर मोहन यूनिवर्सिटी बिलासपुर, एलएनएम यूनिवर्सिटी दरभंगा, सेंचूरियन यूनिवर्सिटी उड़ीसा, दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर, समपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी, रावणशो यूनिवर्सिटी कटक, गोवाहटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कल्यानी, नार्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी, अदमास यूनिवर्सिटी, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा, विनोभा भावे यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, बेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी, ओपी जिदल यूनिवर्सिटी, एकेएस यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, उत्कल यूनिवर्सिटी उड़ीसा, बीबीएमके यूनिवर्सिटी धनबाद, यादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकता व डॉ सीवी रमण यूनिवर्सिटी सीजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

chat bot
आपका साथी