जिलाधिकारी ने किया ई-स्टा¨म्पग काउंटर का उद्घाटन

भोजपुर। जिला अवर निबंधन कार्यालय, आरा में गुरुवार को स्टॉक हो¨ल्डग कॉपोरेशन इंडिया लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:03 PM (IST)
जिलाधिकारी ने किया ई-स्टा¨म्पग काउंटर का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने किया ई-स्टा¨म्पग काउंटर का उद्घाटन

भोजपुर। जिला अवर निबंधन कार्यालय, आरा में गुरुवार को स्टॉक हो¨ल्डग कॉपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित ई-स्टा¨म्पग काउन्टर का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव कुमार ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ई-स्टा¨म्पग काउंटर पर छपे सभी मूल्यों के गैर न्यायिक मुद्रांक की बिक्री की जाएगी। साथ ही ई-स्टा¨म्पग काउन्टर पर निबंधन हेतु जमा किये जाने वाले मुद्रांक एवं निबंधन शुल्क से संबंधित चालान को भी प्राप्त किया जाएगा। सभी गैर न्यायिक मुद्राकों पर विशेष सुरक्षा फीचर्स लगे होंगे तथा सभी का एक यूनिक आईडी भी होगा, जिससे जाली स्टाम्प की बिक्री पर रोक लगेगी। साथ ही साथ आम जनता एवं निबंधनार्थियों को निबंधन कार्यालय, आरा में ही ये सुविधाएं मिलने लगेंगी। इस मौके पर सहायक महानिरीक्षक, पटना प्रमंडल सुशील कुमार सुमन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सुमेश्वर कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी