अभिभावक पर दबाव देकर श़ुल्क नहीं ले सकते निजी स्कूल

कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में बंद निजी स्कूल के प्रबंधक बच्चों के संरक्षक से दबाव देकर शुल्क नहीं ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:24 PM (IST)
अभिभावक पर दबाव देकर श़ुल्क
 नहीं ले सकते निजी स्कूल
अभिभावक पर दबाव देकर श़ुल्क नहीं ले सकते निजी स्कूल

आरा। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में बंद निजी स्कूल के प्रबंधक बच्चों के संरक्षक से दबाव देकर शुल्क नहीं ले सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि लॉकडाउन में सभी निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। निजी स्कूलों को पठन-पाठन और शिक्षण शुल्क को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। अभिभावकों में यह भ्रांति हो गई है कि उन्हें बच्चों के शिक्षण शुल्क नहीं देना है। जबकि शिक्षा विभाग से ऐसा दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल किसी भी अभिभावक पर शुल्क को लेकर दबाव नहीं दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी