भोजपुर में सड़क सुरक्षा माह का डीएम ने किया शुभारंभ

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन परिसर से सोमवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:00 PM (IST)
भोजपुर में सड़क सुरक्षा माह का डीएम ने किया शुभारंभ
भोजपुर में सड़क सुरक्षा माह का डीएम ने किया शुभारंभ

आरा। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन परिसर से सोमवार को किया। इस दौरान उन्होंने 19 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आरा शहर समेत जिले भर के प्रखंडों के लिए रवाना किया। प्रचार वाहन बैनर पोस्टर एवं बैलून से पूरी तरह सजाए गए थे। सभी प्रचार वाहन एक सप्ताह तक जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूमकर मोटरसाइकिल अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी चालकों को देंगे। इस दौरान मोटरसाइकिल से लेकर फोर व्हीलर वाहनों के चलाने के तौर-तरीके भी चालकों को समझाया जायेगा। लोगों के बीच जन जागरूकता को पैदा करने के लिए अधिकारी सड़कों पर उतरेंगे। ताकि लोगों की जान को जोखिम से बचाया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को कृषि भवन परिसर से जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में आरा शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मचारी एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। फ्लैग मार्च का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से कृषि भवन परिसर से किया जाएगा। इस फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी एवं कर्मी अपनी हाथों में परिवहन विभाग के स्लोगन से संबंधित तख्ती लिए मार्च करेंगे। इसके बाद जिले भर में सिलसिलेवार परिवहन विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन लोगों के बीच जागरूकता के उद्देश्य शुरू किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद, एमवीआई विनोद कुमार, मोबाइल दारोगा राजकिशोर प्रसाद समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। बता दें कि सड़क सुरक्षा मार्च में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के अलावा एनसीसी व कॉलेजों के छात्र- छात्रा भी भाग लेंगे। इसकी जिम्मेवारी जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग को दिया गया है। विभिन्न प्रखंडों एवं अनुमंडलों में भी इस मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक हो, रास ड्राइविग एवं असुरक्षित ड्राइविग यात्रा से लोग बचे एवं परिवहन के नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी