एम्बुलेंस मिलने में विलंब होने पर अस्पताल में हंगामा

आरा सदर अस्पतालआरा में एम्बुलेंस मिलने में बिलंब होने पर देर रात परिजनों ने काफी हो-हंगामा मचाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:29 AM (IST)
एम्बुलेंस मिलने में विलंब होने पर अस्पताल में हंगामा
एम्बुलेंस मिलने में विलंब होने पर अस्पताल में हंगामा

आरा : सदर अस्पताल,आरा में एम्बुलेंस मिलने में बिलंब होने पर देर रात परिजनों ने काफी हो-हंगामा मचाया गया। बाद में एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने के बाद आक्रोश शांत हो सका। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। दरअसल, बताया जा रहा कि बड़हरा के भुसौला गांव निवासी गोविद सिंह संध्या समय बाजार से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में विषैले सांप ने काट लिया था। जिसके बाद परिजन रात में इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाए थे। इस दौरान जब परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए पहुंचे तो बेड खाली नहीं था। जिसके बाद बैठने के लिए बने चबुतरे पर इलाज के लिए लेटाना पड़ा। यह देख परिजन भड़क उठे और हो-हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद इसकी शिकायत सिविल सर्जन से लेकर वरीय अफसरों से की गई। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा इमरजेंसी कक्ष में पहुंच गए। इसके बाद बेड उपलब्ध कराया गया। देर रात में डॉक्टर ने मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे पटना रेफर कर दिया। इस दौरान जब सरकारी एम्बुलेंस को खोजा जाने लगा। लेकिन, एम्बुलेंस मिलने में विलंब होने पर परिजनों ने पुन: हंगामा शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे बाद सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया। इसके बाद आक्रोश शांत हो सका।

chat bot
आपका साथी