पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल्हड़िया गांव के चिमनी भट्टा के समीप गुरुवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:31 PM (IST)
पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

भोजपुर । कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल्हड़िया गांव के चिमनी भट्टा के समीप गुरुवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में करवाया। मृतक 10 वर्षीय विनोद कुमार राय कुल्हड़िया गांव निवासी काशी राय का पुत्र था। इसे लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।

गुरुवार की दोपहर कुल्हड़िया निवासी बालक के दादी एवं पिता खेत में धानरोपनी करने गए थे। उन्हीं का खाना लेकर बालक अपने दोस्तों के साथ खेत में गया था। वह अपने गांव के ही कुछ बच्चों के साथ चिमनी भट्टा के समीप खेलने चला गया। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी