आरा में नगर निगम की मेयर व उप मेयर के भाग्य का फैसला आज

आरा। नगर निगम मेयर रूबी तिवारी एवं उप मेयर पुष्पा कुशवाहा के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा। अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक व चर्चा के बाद मतविभाजन होगा। जिसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:58 PM (IST)
आरा में नगर निगम की मेयर व उप मेयर के भाग्य का फैसला आज
आरा में नगर निगम की मेयर व उप मेयर के भाग्य का फैसला आज

आरा। नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी एवं उप मेयर पुष्पा कुशवाहा के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा। अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक व चर्चा के बाद मतविभाजन होगा। जिसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरी ओर कुर्सी को लेकर जिस तरह से गुटबंदी चल रही है, उसे लेकर टकराव की भी संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, इसे लेकर सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर मजिस्ट्रेट से लेकर फोर्स की तैनात कर दी गई है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

----

सात दिनों पहले पेश हुआ था अविश्वास प्रस्ताव

आपको बताते चलें कि नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी एवं उप मेयर पुष्पा कुशवाहा के विरुद्ध 24 जुलाई को विक्षुब्ध पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस एवं मतविभाजन के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। नगर निगम की महापौर के विरुद्ध 17 एवं उप महापौर के विरुद्ध 19 पार्षदों ने अविश्वास प्रकट करते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे।

--

तीन मजिस्ट्रेट, अफसर व फोर्स की रहेगी तैनाती

इधर, लगाए गए आरोपों पर चर्चा के लिए शनिवार सुबह 11.30 बजे से नगर निगम कार्यालय में बैठक होगी। इस दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए सदर एसडीएम ने तीन दंडाधिकारी, तीन पुलिस अफसर व फोर्स की तैनाती के आदेश दिए हैं। निगम के मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट अजय कुमार, एएसआई अखिलेश कुमार, निगम कार्यालय सभागार द्वारा पर मजिस्ट्रेट मनोज मिश्रा, एएसआई शशि भूषण एवं नगर आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट संजय कुमार दारोगा धनाई मरांडी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे। सभी को सुबह नौ बजे तक पहुंचने का आदेश दिया गया है। टाउन थाना इंस्पेक्टर को भी मौजूद रहने का आदेश दिया गया है। वरीय दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ प्रवीण कुमार मिश्रा मौजूद रहेंगे। पुलिस केन्द्र से फोर्स की तैनाती के आदेश दिए गए है।

------

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगा भाकपा- माले

जासं, आरा : भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला में नगर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य और जिला सचिव जवाहरलाल सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने की। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति व आगामी राजनीतिक कार्यभार पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में आरा नगर निगम की मेयर व उपमेयर पर अविश्वास प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श के बाद पूरी कमेटी ने सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने का फैसला लिया। बैठक में नगर कमेटी सदस्य राजनाथ राम, गोपाल प्रसाद, शोभा मंडल, शिवप्रकाश रंजन, पप्पू कुमार राम, राजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार, अमीत बंटी, दीनानाथ सिंह, सुरेश पासवान, अभय कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी