डायरिया से मरीज की मौत ,परिजनों का हंगामा

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार को डायरिया से आक्रांत एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने काफी हो-हंगामा भी मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 11:13 PM (IST)
डायरिया से मरीज की मौत ,परिजनों का हंगामा
डायरिया से मरीज की मौत ,परिजनों का हंगामा

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार को डायरिया से आक्रांत एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने काफी हो-हंगामा भी मचाया। गुस्साए परिजन अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा रहे थे। मृतक हरेंद्र पंडित ( 45 वर्ष) जमीरा गांव निवासी यमुना पंडित का पुत्र था। कै-दस्त की शिकायत थी। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार जमीरा गांव निवासी यमुना पंडित को कुल तीन पुत्र थे। जिसमें हरेंद्र पंडित छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का जीवकोपार्जन चलाया करता था। गुरुवार की अहले सुबह उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। कै-दस्त शुरू हो गया। इसके बाद घर वाले बीमार मरीज को इलाज के लिए धरहरा के पास एक निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां पर डॉक्टर नहीं थे। इसके बाद कंपाउंडर और स्टाफ मिलकर इलाज करने के लिए मरीज को रोक लिए। परिजनों का आरोप है कि वे तीन घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन, नहीं आए। अंत में जब मरीज की मौत हो गई तो दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए बोल दिया गया। सदर अस्पताल में जब परिजन लेकर आए तो डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार संबंधित प्राइवेट अस्पताल में मरीज से भेंट तक करने नहीं दिया जा रहा था। डॉक्टर के आने की बात बोलकर तीन घंटे तक रोके रखे। जिसमें हरेंद्र की जान चली गई। पति की मौत के बाद मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे थे। तीन बेटा और दो बेटी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी