इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों को कंपार्टमेंटल में मिलेगा मौका

बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में महात्मा गांधी कॉलेज के छात्रों से वार्ता के दौरान पीरो एसडीओ ने उन्हें इंटर कॉउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल कराए जाने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:19 PM (IST)
इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों 
को कंपार्टमेंटल में मिलेगा मौका
इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों को कंपार्टमेंटल में मिलेगा मौका

आरा। बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में महात्मा गांधी कॉलेज के छात्रों से वार्ता के दौरान पीरो एसडीओ ने उन्हें इंटर कॉउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल कराए जाने का आश्वासन दिया। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राघवेन्द्र कुमार ने छात्रों के साथ वार्ता के दौरान उनकी शिकायत सुनीं। बता दें कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्र मंगलवार को महात्मा गांधी कालेज में तालाबंदी करने के साथ सड़क पर उतर आये थे। तब एसडीओ समेत स्थानीय अधिकारियों ने ठोस कदम उठाये जाने का आश्वासन देकर उग्र छात्रों को शांत कराया गया था। एसडीओ ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात करने का भरोसा देकर छात्रों को बुधवार की दोपहर बातचीत के लिए बुलाया था। इसी कारण बुधवार की दोपहर सैकड़ों की संख्या में छात्र अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे। छात्रों से वार्ता के दौरान एसडीओ ने छात्रों को बताया कि भोजपुर डीएम ने इस मामले में इंटर कॉउंसिल के सचिव से बात की है और सचिव महोदय ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण महात्मा गांधी कॉलेज के सत्र 2017-19 की इंटर की परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परिस्थिति में पूरक परीक्षा में शामिल कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी