भोजपुर के तरारी में मतगणना आज

तरारी प्रखंड की 19 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव का परिणाम शुक्रवार को सामने आ जाएगा। ऐसे में किसके सिर ताज सजेगा और किसका ताज छिनेगा यह आज तय हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:23 PM (IST)
भोजपुर के तरारी में मतगणना आज
भोजपुर के तरारी में मतगणना आज

भोजपुर। तरारी प्रखंड की 19 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव का परिणाम शुक्रवार को सामने आ जाएगा। ऐसे में किसके सिर ताज सजेगा और किसका ताज छिनेगा यह आज तय हो जाएगा।

तरारी प्रखंड के सेदहां, जेठवार, शंकरडीह, भकुरा, करथ, तरारी, बड़कागांव, डुमरियां, देव, बसौरी, चकिया, कुरमुरी, सिकरहटा, बागर, पनवारी, मोआपकलां, मोआप खुर्द, इमादपुर व बिहटा में पंचायती राज व्यवस्था के तहत कुल 555 पद हैं। इसमें मुखिया के 19, पंचायत समिति सदस्य के 24, सरपंच के 19, पंच के 245, पंचायत सदस्य के 245 व जिला परिषद सदस्य के तीन पद हैं। इन पदों के लिए कुल 2052 उम्मीदवार किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जो प्रदेश स्तर की राजनीति में सक्रिय हैं। इस चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। शुक्रवार को यह तय होगा कि ये दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा बचा पाते हैं या नहीं। इस चुनाव के परिणाम इन उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेगा। इस कारण सबकी निगाहें यहां के चुनाव परिणाम पर लगी हैं।

-----

शाम तक साफ हो जाएगी चार पदों की तस्वीर

मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव इवीएम से कराए गए हैं। इसलिए इन पदों के सभी चुनाव परिणाम शुक्रवार शाम तक सामने आ जाएंगे। वहीं बैलेट पेपर द्वारा हुए सरपंच व पंच पद के चुनाव का परिणाम आने में कुछ विलंब हो सकता है। मतगणना आरा स्थित हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय में होगी। प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञाशु ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा। पंचायतवार एक घंटे बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों व उनके मतगणना अभिकर्ता को पास निर्गत किया गया है। इस काम के लिए सौ से अधिक कर्मियों व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

-----------

तरारी में उम्मीदवारों के जीत-हार के लगाये जा रहे कयास

संस, तरारी/पीरो: तरारी प्रखंड में चौथे चरण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के जीत हार के कयास लगने शुरू हो गए हैं। वैसे चुनाव परिणाम बहुत जल्द सामने आने वाले हैं, पर लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवार व उनके समर्थक अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मोआपकलां पंचायत में कांटे की टक्कर की संभावना के बीच मुखिया पद के लगभग आधा दर्जन उम्मीदवार अपनी जीत पक्की मान रहे हैं। उनके समर्थक एक कदम आगे बढ़कर जीत का दावा ठोंक रहे हैं। वैसे मुख्य मुकाबला निवर्तमान मुखिया और यहां सरपंच रह चुके उम्मीदवार के बीच माना जा रहा है।

------ प्रत्येक आधा घंटे में ईवीएम से आएगा रिजल्ट

वरीय उप चुनाव पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारी हो चुकी है। सुनिश्चित समय समय आठ पर मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक आधा घंटे में ईवीएम और बैलेट बाक्स के एक घंटे में परिणाम आएंगे। मतगणना की अवधि दो दिनों की है। पहले दिन ही मतगणना अपराह्न पांच तक समाप्त होने की उम्मीद जताई गई है।

-------------

मतगणनाकर्मी व अभिकर्ता करेंगे निगरानी

जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतगणना व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया है। मतगणना की निगरानी सीसीटीवी के साथ मतगणना कर्मी व अभिकर्ता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना के टेबुल पर माइक्रोआब्जर्वर वेबकास्टिग कैमरा लगाया गया है, जो सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट करेगा। सुरक्षा और भीड़ से बचाव को लेकर मतगणना स्थलों की बैरिकेडिग की गई है। बाहर में जगह-जगह सीसीटीवी लगाया गया है। मतगणना परिसर के अंदर व बाहर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले सभी मार्ग सील रहेंगे तथा रूट डायवर्ट रहेगा। केवल प्रत्याशी, उनके एजेंट एवं मतगणना कर्मचारी मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अधिकृत होंगे। मतगणना स्थल पर डाक्टर, एंबुलेंस व अग्निशामक वाहन तैनात रहेंगे। मतगणना कर्मी, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। किसी को मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, तंबाकू आदि ले जाने की इजाजत नहीं है।

------------

सबसे पहले सेदहां पंचायत का आएगा रिजल्ट

19 पंचायतों की मतगणना चक्र क्रमांक के अनुसार होगी। सबसे पहले सेदहां पंचायत की मतगणना होगी। इसके बाद जेठवार, शंकरडीह, भकुरा, करथ, तरारी, बड़कागांव, डुमरियां, देव, बसौरी, चकियां, कुरमुरी, सिकरहटा, बागर, पनवारी, मोआपकलां, मोआपखुर्द, ईमादपुर और अंत में बिहटा पंचायत की मतगणना होगी।

---------------

16 टेबुल पर ईवीए व 18 टेबुल पर बैलेट बाक्स की होगी मतगणना

19 पंचायतों के ईवीएम व बैलेट बाक्स 12 कमरों में सील है। एक पंचायत के सभी पदों का एक साथ मतगणना होगी। वहीं मतगणना के लिए पांच हाल बनाये गये हैं। ईवीएम वाले मतगणना के लिए 16 टेबुल रहेगा। वहीं बैलेट पेपर के लिए 30 टेबुल प्रत्येक हाल में रहेगा। ईवीएम वाले टेबुल पर तीन कर्मचारी बैठेंगे। जिस पर सहायक, सुपरवाइजर व माइक्रोआब्जर्वर बैठेंगे। वहीं, बैलेट बाक्स पेपर वाले मतगणना के टेबुल पर चार कुर्सी रहेगी। जिस पर दो सहायक, सुपरवाइजर व माइक्रोआब्जर्वर बैठेंगे।

---

पदवार उम्मीदवारों की संख्या

- मुखिया पद के लिए 176

-सरपंच के लिए 121

-पंचायत समिति के लिए 154

- पंच के लिए 460

-पंचायत सदस्य पद के लिए 1121

- जिला परिषद सदस्य पद के लिए 20

chat bot
आपका साथी