महादलित बस्ती में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहिया के सौजन्य से नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 11 के महादलित बस्ती में।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:23 PM (IST)
महादलित बस्ती में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
महादलित बस्ती में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहिया के सौजन्य से नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 11 के महादलित बस्ती में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन नगर अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक ने किया। इस अवसर पर अपने उदघाटन भाषण में स्वास्थ्य विभाग के इस कदम की प्रशंसा करते हुए नगर के अन्य दलित मुहल्ले में ऐसे शिविर के आयोजन की आवश्यकता जताई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में 402 महिला, पुरुष व बच्चों के निबंधन के उपरांत उन्हें चिकित्सीय परामर्श तथा दवा उपलब्ध कराई गयी। शिविर में 64 लोगों का पैथोलॉजिकल जांच, 33 का आंख जांच तथा 21 महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर पर बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ, वार्ड पार्षद विजय कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डु जी, नप उपाध्यक्ष पति कमख्या प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद, डॉ. रोहित प्रियदर्शी, डॉ. उमेश यादव, डॉ. युसुफ अली, डॉ. मुखदेव उपाध्याय, डॉ. शालिनी जायसवाल, लैब टेक्निशियन विनोद कुमार, विनीता कुमारी, संतोष कुमार, प्रतिमा कुमारी, सुनीता सिन्हा, आशा ठाकुर समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी