सर्पदंश से बालक की मौत

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग- डुमरियां गांव में सोमवार की सुबह विषैले सांप के काटने से एक बालक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:13 AM (IST)
सर्पदंश से बालक की मौत
सर्पदंश से बालक की मौत

आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग- डुमरियां गांव में सोमवार की सुबह विषैले सांप के काटने से एक बालक की मौत हो गई। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही । मृतक 14 वर्षीय राज किशोर कुमार लहंग डुमरिया गांव निवासी रविनंद पासवान का पुत्र था। बताया जाता हैं कि लहंग-डुमरियां गांव निवासी बालक राज किशोर के माता-पिता सोमवार को खेत में काम करने गए हुए थे। इस बीच वह अपने बहन के साथ घर में खेल रहा था। उसी दौरान विषैले सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के लिए बिहिया के नावाडीह गांव ले गए थे। लेकिन, जब कोई सुधार नही हुआ तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा ला रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए । जहां, चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस अपने गांव लेकर चले गए। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में सबसे छोटा था। मृतक के परिवार में मां पार्वती देवी,दो भाई प्रिस कुमार,निरंजन कुमार व दो बहन माया देवी एवं छोटी कुमारी है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।वही इस हादसे के बाद मृतक की मां पार्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी