मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में मनरेगा एवं स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित 2047 योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:39 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में मनरेगा एवं स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित 2,047 योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए जिला स्तर पर कोईलवर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरमपुर के कृतपुरा गांव में आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, डायरेक्टर डीआरडीए, मनरेगा से जुड़े जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मनरेगा एवं स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में संचालित 2,047 योजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इन योजनाओं पर लगभग 84 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में जल संरक्षण से जुड़ी आहर, पईन, पोखर एवं सोकपीट की योजनाएं शामिल हैं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक स्थान पर योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के अलावा डीपीओ प्रवीण कुमार, डायरेक्टर अरुण कुमार पांडेय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमणी कांत सूरज, मुखिया प्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत पिपरा जगदीश ग्राम पंचायत के नवाडीह ग्राम में मुख्यमंत्री के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 2 लाख 99 हजार 300 रुपये की लागत से पोखरा के जीर्णोद्धार एवं घाट के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी वजनफर उल्लाह, कनीय अभियंता विनोद कुमार, पीटीए शैलेश कुमार, पीआरएस संजय शर्मा, मुखिया दयावंती देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि भिखारी साह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी