एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 150 लोग हुए लाभान्वित

राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस के उपलक्ष्य में आयुष कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर और ओरियन एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर के कतीरा स्थित प्रधान कार्यालय में दो दिवसीय निश्शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 05:49 PM (IST)
एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 150 लोग हुए लाभान्वित
एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 150 लोग हुए लाभान्वित

भोजपुर। राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस के उपलक्ष्य में आयुष कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर और ओरियन एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर के कतीरा स्थित प्रधान कार्यालय में दो दिवसीय निश्शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.सतीश कुमार सिन्हा, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पी.पुष्कर, डॉ.निर्मला सिन्हा, नारदमुनी तिवारी और रेणु देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में मरीजों को एक्यूप्रेशर, एक्युपंक्चर, सुजोक, मैगनेट और नेचुरोपैथी के माध्यम से निश्शुल्क इलाज किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग 150 लोग लाभांवित हुए। इस दौरान डॉ.पी.पुष्कर ने कहा कि संस्था द्वारा पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से निरंतर निश्शुल्क कैंप आयोजित किया जा रहा है। निश्शुल्क बेसिक एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण भी माह में एक बार आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ.निर्मला सिन्हा, प्रकाश नंद किशोर, नारमुनी, रेणु देवी, दीपा कुमारी, आरती श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी