भोजपुर में पुलवामा के शहीदों जवानों की याद में कैंडल मार्च

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 11:03 PM (IST)
भोजपुर में पुलवामा के शहीदों जवानों की याद में कैंडल मार्च
भोजपुर में पुलवामा के शहीदों जवानों की याद में कैंडल मार्च

आरा: पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रोटरी आरा सेंट्रल प्रेसिडेंट पुनीता सिंह एवं सेक्रेटरी आरटीएन नेत्र सर्जन डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में मान सरोवर कॉलनी स्थित क्लीनिक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दो मिनट कर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे सैनिक शहीद हुए थे। इनकी शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। वक्ताओं में डॉ. दीपक कुमार, समाजसेवी दीपक कुमार अकेला, सचिव राघव सिंह, पुनीता सिंह आदि थे। कार्यक्रम में ओम प्रकाश, रवि वागीशा, परी, आदर्श, पूनम जी, नवनीत जी, अरुण जी, रंजय, राणा जी, कैश, मोहन जी, धीरज जी आदि मौजूद थे। जन अधिकार पार्टी भोजपुर जिला इकाई द्वारा किसान आंदोलन में शहीद किसानों एवं पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ राजू सिंह और संचालन आरा पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष सनोज यादव ने किया। इसमें पार्टी के प्रवक्ता डॉ. बबन यादव, प्रधान महासचिव, कमलेश तिवारी, महासचिव डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, जाप युवा प्रदेश सचिव लड्डू यादव, जाप नेता मनोज सिंह, सुजीत कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार, सनी कुमार, राजू आदि मौजूद थे। सावित्री-श्याम संगीत महाविद्यालय में पुलवाना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें केन्द्राधीक्षक कावेरी मोहन, संगीत शिक्षक फूलेन्द्र सिंह, कथक गुरू अनीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। आरा नगर निगम वार्ड नंबर सात की वार्ड पार्षद अनीता सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में वार्ड की जनता के साथ पुलवामा हमले के विरोध में पूरे शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और हमलावरों के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

---------

प्रखंडों में भी पुलवामा के शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित फोटो फाइल

14 आरा 23

----------

जागरण टीम, पीरो/जगदीशपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत की दूसरी बरसी पर रविवार को अनुमंडलों कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीरो से संवाद सहयोगी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजीव कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह की देखरेख में स्थानीय धर्मशाला परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद लक्ष्मण आजाद, विरेन्द्र मधेशिया, आशा देवी, दीपू मिश्र, राहुल मिश्रा, शेर मोहम्मद खान, अनिल मेहता समेत दर्जनों लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पीरो नगर इकाई के तत्वावधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। हबटेक कम्प्यूटर सेंटर के कैंपस में शनिवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों के तैलीय चित्र के सामने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटु सिंह, अभाविप के नगर मंत्री हिमांशु रंजन, आकाश कुमार, अनिश कुमार सिंह, इन्द्रजीत कुमार, विकाश कुमार शशि, रितेश कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जगदीशपुर से संवाद सहयोगी के अनुसार नगर स्थित डीएम रोड धर्मशाला के प्रांगण में स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वाधान में श्रीनगर के पुलवामा में शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन इंडियन एवं संचालन संजय शेखर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संस्था के सोनू गुप्ता, अमन भारद्वाज, नंद जी, दीपक पांडेय, आशीष गुप्ता, पवन सोनी, मुकेश चौबे, शुभम कुमार, अर्जुन कुमार, गौतम सोनी, नीतीश भारद्वाज, विष्णु कुमार, राहुल शर्मा, मुकेश चौधरी, सुबोध ठाकुर, रहीश कुमार, मोनू सोनी सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी