पहले ग्राहक बनकर आए, बैंक में घुसे और अपने ही साथी को मार दी गोली

भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा स्थित पीएनबी बैंक के अंदर का पूरा सीसीटीवी फूटेज पुलिस के हाथ लगा है। वीडियो फुटेज में दोपहर 1556 बजे चार अपराधी मुंह पर गमछा बांधे बैंक के बाहर खड़े नजर आ रहे है। पूरी तरह ग्राहक बनकर खड़े थे। उस समय बैंक के अंदर करीब 14 कस्टमर मौजूद थे। करीब 12.57 बजे अपराधी एक-एक कर बैंक के अंदर प्रवेश करते है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:16 PM (IST)
पहले ग्राहक बनकर आए, बैंक में घुसे  और अपने ही साथी को मार दी गोली
पहले ग्राहक बनकर आए, बैंक में घुसे और अपने ही साथी को मार दी गोली

भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा स्थित पीएनबी बैंक के अंदर का पूरा सीसीटीवी फूटेज पुलिस के हाथ लगा है। वीडियो फुटेज में दोपहर 15:56 बजे चार अपराधी मुंह पर गमछा बांधे बैंक के बाहर खड़े नजर आ रहे है। पूरी तरह ग्राहक बनकर खड़े थे। उस समय बैंक के अंदर करीब 14 कस्टमर मौजूद थे। करीब 12.57 बजे अपराधी एक-एक कर बैंक के अंदर प्रवेश करते है। सभी के हाथ में पिस्तौल रहता है। सीधे कैश काउंटर पर पहुंचकर लूटपाट शुरू कर देते है। दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिग भी करते है। हथियार भिड़ाकर डराते भी है। इस दौरान जब बाहर ग्रामीण हो-हल्ला मचाते हैं तो अपराधी पुन: फायरिग करने लगते है। इतने में काला रंग का शर्ट पहने अपराधी भी गोली चलाने लगता है। जिसके ठीक सामने सुगापंखी रंग का शर्ट पहने अभिषेक नामक उसका साथी खड़ा रहता है। अचानक काले रंग के शर्ट वाले अपराधी के पिस्तौल से चलाई गई गोली अभिषेक को सिर व गर्दन के भाग में लग जाती है। वह वहीं पर गिर पड़ता है। जिसके बाद साथ में मौजूद अन्य अपराधी घबरा जाते है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि गोली लगने के बाद अभिषेक बैंक के अंदर ही फर्श पर गिर पड़ता है। इसके बाद उसके साथ रहा अपराधी पिस्तौल उठाकर भाग लेता है। इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद दफादार, ग्राहक समेत सारे बैंककर्मी दुबके रहते है। पूरे घटनाक्रम का फुटेज 12.56 से लेकर 12:57 बजे के बीच का है। बैंक मैनेजर खुशबू कुमारी ने बताया कि अपराधी भागने के चक्कर में सिर्फ दो लाख 38 हजार रुपये ही लूट सके। हालांकि,अभिषेक को गोली दुर्घटनावश लगी या साजिश के तहत मारा गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, कम दूरी से गोली मारी गई है।

chat bot
आपका साथी