पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, हंगामा

आरा। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत आर-पटना राजमार्ग पर धनुपरा के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप वैन के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस दौरान दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। जिसके बाद धनुपरा के समीप आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर जमकर हो हंगामा किया। बाद में टाउन थाना पुलिस ने वहां पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। जिसके बाद शव उठ सका। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा। मृतक प्रफ्फुल कुमार (29 वर्ष) पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी राम बहादुर सिंह का पुत्र था। हादसा दोपहर एक बजे के आसपास हुआ। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पतालआरा में कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:26 PM (IST)
पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, हंगामा
पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, हंगामा

आरा। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत आर-पटना राजमार्ग पर धनुपरा के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप वैन के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस दौरान दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। जिसके बाद धनुपरा के समीप आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर जमकर हो हंगामा किया। बाद में टाउन थाना पुलिस ने वहां पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। जिसके बाद शव उठ सका। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा। मृतक प्रफ्फुल कुमार (29 वर्ष) पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी राम बहादुर सिंह का पुत्र था। हादसा दोपहर एक बजे के आसपास हुआ। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया।

--

बड़े भाई के ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी राम बहादुर सिंह का पुत्र प्रफ्फुल कुमार एक रोज पहले शुक्रवार को अपने बड़े भाई कुंदन कुमार के ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव गया हुआ था। शनिवार की दोपहर सोनघट्टा से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान आरा-पटना राजमार्ग पर धनुपरा डीएवी स्कूल के समीप विपरित दिशा से आ रहे पिकअप वैन के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस दौरान दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। जिसके बाद शव के साथ आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। इस दौरान समझा-बुझाकर आक्रोश को शांत कराया गया। इसके बाद शव उठ सका। बाद में मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से पहचान हो सकी। जिसके बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पिता और मां समेत सगे संबंधी रोते बिलखते सदर अस्पताल,आरा पहुंच गए।

--

सात रोज पहले अहमदाबाद से आया था गांव

बताया जाता हैं कि पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी राम बहादुर सिंह को कुल दो पुत्र थे। जिसमें प्रफ्फुल कुमार सबसे छोटा था। अभी शादी नहीं हुई थी। वह गुजरात के अहमदाबाद में रहकर छोटा-मोटा कारोबार करता था। सात दिनों पहले अपने एक चाचा के श्रा‌र्द्धक्रम में भाग लेने के लिए गांव आया हुआ था। लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था। शनिवार को अपने बड़े भाई कुंदन के ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा से गांव लौट रहा था कि वह हादसे का शिकार हो गया। पुत्र के वियोग में मां राज कुमारी देवी और पिता राम बहादुर सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था। बड़ा पुत्र कुंदन ही दंपती का सहारा बच गया है। हादसे की सूचना मिलने पर गांव के ग्रामीण समेत सगे संबंधी आरा पहुंच गए थे। इस दौरान पवना पंचायत के मुखिया मंटू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह एवं नरौनी के पूर्व मुखिया जनार्दन सिंह समेत कई लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

---

अगर हेलमेट पहनने होता तो बच जाती जान

पवना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव निवासी युवक प्रफ्फूल कुमार अगर हेलमेट पहकर बाइक चला रहा होता तो शायद उसकी जान बच जाती। लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था। बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ गया । बताया जाता हैं कि अनियंत्रित पिकअप के ठोकर से सिर में गंभीर चोट लगी थी । जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया अगर हेलमेट पहने रहता तो शायद जान नहीं जाती। परिजनों के अनुसार एक रोज बाद अपने बड़े भाई कुंदन के पास बोकारो जाने वाला था। इस बीच उसकी जान चली गई।

-----------------

chat bot
आपका साथी