भोजपुर का बिहिया पहला प्रखंड जहां संक्रमण का एक भी मामला नहीं

कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर को मात देने वाला बिहिया भोजपुर का पहला प्रखंड बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:14 PM (IST)
भोजपुर का बिहिया पहला प्रखंड जहां संक्रमण का एक भी मामला नहीं
भोजपुर का बिहिया पहला प्रखंड जहां संक्रमण का एक भी मामला नहीं

आरा: कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर को मात देने वाला बिहिया भोजपुर का पहला प्रखंड बन गया है। मंगलवार को इस प्रखंड में संक्रमण के मामले शून्य हो गए। अर्थात इस प्रखंड में अब एक भी सक्रिय मामले नहीं है। जबकि जिले भर में सर्वाधिक पॉजिटिव मामले जगदीशपुर प्रखंड में अभी भी हैं। दूसरे नंबर पर आरा सदर प्रखंड है। इसकी जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 के संक्रमण और प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने भोजपुर वासियों से भी अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर जिला प्रशासन को संक्रमण को रोकने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की स्थिति, आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता एवं सामुदायिक किचेन के संचालन की स्थिति सहित प्रभावी लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने का आदेश जारी किया है। उन्होंने इसके लिए सैंपल की जांच एवं टीकाकरण को बड़े पैमाने पर करने का निर्देश दिया है। इसमें लोगों की सुविधा के लिए चलंत जांच टीम भी भेजी गई है। साथ ही मोबाइल टीकाकरण की व्यवस्था भी की जा रही है। मंगलवार की सुबह की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,874 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 23 पॉजीटिव केस मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 247 हो गई है, जो कल तक 239 थी। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 15, जबकि आइसोलेशन सेंटर में दो एवं होम आइसोलेशन में 230 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 15 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। जिले में 247 सक्रिय मामले हैं।

-----

जाने किस प्रखंड में कितने पॉजिटिव मामले

-- अगिआंव-- 16

-- आरा सदर-- 50

-- बड़हरा-- 24

-- बिहिया-- 00

-- चरपोखरी 03

--गड़हनी-- 32

-- जगदीशपुर-- 57

-- कोईलवर-- 04

-- पीरो-- 03

-- सहार-- 10

-- संदेश-- 03

-- शाहपुर-- 14

-- तरारी-- 23

-- उदवंतनगर-- 02

-- जिले में अन्य-- 06

chat bot
आपका साथी