निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए भोजपुर के बीईओ

भोजपुर जिले के पीरो में 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अभय कुमार को मंगलवार की सुबह निगरानी कोर्ट में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:21 PM (IST)
निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए भोजपुर के बीईओ
निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए भोजपुर के बीईओ

आरा: भोजपुर जिले के पीरो में 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अभय कुमार को मंगलवार की सुबह निगरानी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेज दिया गया। दूसरे दिन भी पीरो में बीईओ की गिरफ्तारी की चर्चा होती रही। मालूम हो कि चरपोखरी के नगरी गांव निवासी अजय कुमार पीरो प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आरोप था कि पीरो बीईओ अभय कुमार ने विद्यालय से संबंधित संचिका की मांग की थी। संचिका के अवलोकन के बाद बीईओ द्वारा प्रधानाध्यापक पर वित्तीय अनियमितता आरोप लगाते हुए उनका वेतन स्थगित एवं निलंबन करने की कार्रवाई की चेतावनी बार-बार दी जा रही थी। इसके एवज में उनसे एक लाख रुपए की मांग की गई थी। इस मामले में काफी हिल हुज्जत के बाद 80 हजार रुपए पर डील फाइनल हुआ था। इधर बीईओ के रवैये से आजिज आकर प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने 25 मार्च को ही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। बीच में कोरोना की दूसरी लहर आने एवं आरोपित के संक्रमित होने के चलते आपरेशन टल गया था। पुन: 17 जून को टीम जांच के लिए आई थी। जांच में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सोमवार को पटना से आई टीम ने संसाधन केन्द्र के पास ही जाल बिछाकर बीईओ को धर दबोचा था। बीइओ को रिश्वत देने के लिए पांच-पांच सौ रुपये के करीब 160 नोट ले गए थे।

---- पीरो में रहते दूसरे प्रखंड का भी प्रभार लेने के फिराक में थे अभय

मूल रूप से दरंभगा जिले के बंगाली टोला निवासी शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार पदस्थापना के महज नौ माह के अंदर ही शिक्षकों की आंखों की किरकिरी बन गए थे। यही कारण था रिश्वतखोरी का मामला पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पास पहुंच गया था। इससे पूर्व बीईओ मधुबनी के जयनगर एवं समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में भी पदस्थापित थे। 23 सितंबर 2020 से पीरो में कार्यरत थे। पीरो में पदस्थापना में रहते अभय दूसरे प्रखंड का भी प्रभार लेने के प्रयास में लगे थे। लगातार पैरवी भी करवा रहे थे। लेकिन, अंतत बेउर जेल, पटना की सलाखों तक पहुंच गए।

-----

रिश्वत मांगे जानें पर निगरानी विभाग को करें शिकायत

सरकारी महकम में रिश्वत मांगे जाने पर

-0612 -2215344 - कार्यालय

-0612- 2215043 कार्यालय

- 7765953261 मोबाइल

-----

तकनीकी एवं निर्माण संबंधी मामलों में करें शिकायत

-0612- 2215081 कार्यालय

- 8544419040 मोबाइल

---

आय से अधिक की संपत्ति जमा की यहां दें ठोस सूचना

-0612-2506253 कार्यालय

-9431800122 मोबाइल

chat bot
आपका साथी