अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ भोजपुर

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:59 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ भोजपुर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ भोजपुर

आरा : सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवा, युवतियों और बुजुर्गाों ने हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड नियम का पालन करते हुए जिले भर में योग दिवस मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. प्रेम रंजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी बनाते हुए बीस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ योग के विभिन्न प्रकारों का अभ्यास किया गया। जिले के सभी 32 मंडलो मे भाजपा कार्यकताओं द्वारा अपने-अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर योग किया गया। डा. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना काल में योग का महत्व अधिक बढ गया है। लोगों में इम्युनिटी पावर बढाने और तनाव मुक्त होने हेतु सभी को योग करने की आवश्यकता है। भाजपा जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जा रहे है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लव पांडेय, शंभु चौरसिया, महामंत्री अभिषेक राय, प्रवक्ता नवीन प्रकाश,संजय कुमार सिंह,मनीष प्रभात, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,कार्यालय प्रभारी सचिन सिन्हा, आईटी संयोजक कुमार गौतम,नरेन्द्र सिंह,प्रहलाद राय,मुकेश शर्मा, विशाल आदि शामिल थे। स्थानीय चंदवा मोड स्थित डांस इज लाइफ (र्आ एण्ड स्टडी सेन्टर) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि कानपुर से सौम्या ओझा जिन्हें रबर गर्ल भी बोला जाता है के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले सौम्या ओझा ने बच्चों को योग के अहमियत को बताया। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ होता है, अपने मस्तिष्क ,बुद्धिमता को नियंत्रण करना। साथ ही विभिन्न योग सिखाया। संस्था के निदेशक आशुतोष दीक्षित ने का योग करना हमारे लिए आवश्यक है। धन्यवाद ज्ञापन शुभीका अंजलि ने किया। इसमें आरण्या रे, आयुषी, श्रेया भारती, हिमानी , गार्निया, शिवांश, परनिका, प्रीतम,परिधि,चंद्रप्रकाश, रितिशा, स्वेता ईसी ,सौम्या शुरभी, रूहिका बक्सी आदि मौजूद थे। योग और स्वास्थ्य विषय पर एचडी जैन महाविद्यालय में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि योग्य मनुष्य को स्वस्थ सामाजिक नैतिक और आध्यात्मिक जीवन जीने की एक परंपरा वर्षों से चली आ रही है। विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता डा अमित कुमार सिंह एकेडमिक काउंसलर आफ योग राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने विस्तार पूर्वक योग और स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ फाइव बिहार एनसीसी बटालियन के कर्नल मनीष कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल गेम आधी से अधिक व्यस्त रहती है, जबकि पहले बच्चे अपना समय खेलकूद में बिताते थे। जिससे वह स्वस्थ रहते थे। वेबिनार में महाविद्यालय के डा नजीर, डा अंजली गुप्ता, डा माधुरी कुमारी, डा अमर, डा अंजनी कुमार सिंह, डा. अजीत सिन्हा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा पूर्ति माहौर ने किया। योग दिवस पर शपथ डा अंकुर त्रिपाठी ने दिलाई तथा धन्यवाद ज्ञापन डा संजय कुमार चौबे ने किया।

श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के प्रधान कार्यालय फ्रेंड्स कालोनी में पद्मासन, प्राणायाम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार आदि किया गया। आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि योग और आयुर्वेद प्रकृति व परमात्मा का सबसे बड़ा वरदान है। स्वस्थ और शतायु होने का सबसे बड़ा साधन है, जिसे भारतीय ऋषियों ने प्रकट किया है। योग सत्र में सत्येन्द्र नारायण सिंह, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, कुमार सौरभ, डा. निधीश मिश्र, पं. मधेश्वर नाथ पाण्डेय, शिवदास सिंह, जनार्दन मिश्र ,ध्रुव कुमार सिंह, उमेश सिंह कुशवाहा आदि शामिल थे। आरा योग भारती स्वयंसेवी संस्था द्वारा नेहरु युवा केन्द्र से जुड़े छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में संस्था के अध्यक्ष सह योगाचार्य बिजेन्द्र जी शांति पाठ से कार्यक्रम शुरु किये। एसबी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने वर्चुअल योगाभ्यास किया। जिसमें कई तरह के योग क्रिया का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डा. साधना रावत, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया। इसमें सर्वप्रथम एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डा. साधना रावत ने सभी योग के विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में अमन राज, दिव्यांशु, आकाश कुमार, आदित्य कुमार, अमन राज, पीयूष कुमार, अंजली कुमारी, सुबोध कुमार, अनन्या ओझा, नेहा, आरोही, ज्योत्सना, मनि, लवली वर्मा, आरोही, दिव्यांशु मिश्रा ज्योति आनंद, सिपल सिंह आदि शामिल थे।

-----------

बाक्स

----------

योग थैरेपिस्टों को दिया गया कलर थेरेपी का प्रशिक्षण जासं, आरा: आयुष कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आरा ने योग दिवस पर योग थैरेपिस्टों के लिए 15 दिन का आनलाइन निश्शुल्क कलर थेरेपी प्रशिक्षण शुरू किया, जिसके तहत लगभग 600 योग थैरेपिस्टों ने घर बैठे कलर थेरेपी का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण लेने के बाद थैरेपिस्ट योग के साथ-साथ कलर थेरेपी का भी चिकित्सा कर सकते हैं तथा मरीजों को गंभीर बीमारी और जीवन शैली से संबंधित बीमारी का इलाज रंग यानी कलर के माध्यम से कर सकते है। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक डा. पी. पुष्कर ने बताया कि योग थैरेपिस्टों को दिए जा रहे इस निश्शुल्क कलर थेरेपी प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन 27 जून तक स्वीकार किया जाएगा।

------------

आरा मंडल कारा में 300 बंदियों ने किया योगाभ्यास आरा: योग दिवस पर मंडलकारा, आरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कारा अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा लगभग 300 बंदियों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम को ले बंदियों में काफी उत्साह था। योगाभ्यास कार्यक्रम में कारा अधीक्षक युसुफ रिजवान, उपाधीक्षक भीम हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार, डा. आनंद मोहन मुकुल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी