भोजपुर में गड़हनी के बीडीओ और सीओ का वेतन बंद

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोविड-19 टीकाकरण कार्य में तेजी लाने एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे उपायों और उठाए गए जरूरी कदमों की वीडियो कांफ्रेंसिग से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:13 PM (IST)
भोजपुर में गड़हनी के बीडीओ 
और सीओ का  वेतन बंद
भोजपुर में गड़हनी के बीडीओ और सीओ का वेतन बंद

आरा। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोविड-19 टीकाकरण कार्य में तेजी लाने एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे उपायों और उठाए गए जरूरी कदमों की वीडियो कांफ्रेंसिग से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में बिना सूचना के गायब गड़हनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया। साथ ही स्पष्टीकरण पूछा है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 45 से 60 आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड़-19 का टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं। इसके लिए पंचायत स्तर पर प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प का आयोजन कराएंगे, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जा सके। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आज अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र का जांच करना सुनिश्चित करेंगे एवं टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो अविलंब उसका निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के दुकानों की जांच करेंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के दुकानों की जांच करेंगे एवं अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध् कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आधार सीडिग के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता कुमार मंगलम को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से आधार सीडिग के कार्यों की समीक्षा करते हुए तेजी लाना सुनिश्चित कराएंगे। वहीं दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मास्क के वितरण में तेजी लाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित आवेदकों की अंतिम सूची का प्रकाशन करा दिया गया है। चयनित लोगों को सात दिनों के अंदर वाहन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंचायत समिति से पारित योजनाओं को अविलंब विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों के द्वारा बाढ़ के समय कार्य और सहयोग किया जाता है वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका भी टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे ।

chat bot
आपका साथी