यक्ष्मा को ले जागरूकता अभियान

यक्ष्मा रोग से बचाव और इससे संबंधित जानकारी को विस्तार देने के लिए अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 11:03 PM (IST)
यक्ष्मा को ले जागरूकता अभियान
यक्ष्मा को ले जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, आरा: यक्ष्मा रोग से बचाव और इससे संबंधित जानकारी को विस्तार देने के लिए स्थानीय भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय प्रांगण में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने यक्ष्मा रोग से मुक्ति के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निश्शुल्क जांच, दवा और रोगी को भोजन देने की व्यवस्था की जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के बीच इस रोग के संबंध में जारी परचा में वर्णित सभी विन्दुओं की जानकारी दे और सरकारी सुविधाओं का लाभ सदर अस्पताल में आकर लें। अभियान में शामिल विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से अपील किया गया कि वे इस जागरूकता अभियान का प्रचार जोर शोर से करें ताकि पीड़ित को सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी