दोहरे हत्याकांड में एक और वांछित गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित एक और आरोपित मंटू कुमार को बुधवार की दोपहर धर दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:35 PM (IST)
दोहरे हत्याकांड में एक और वांछित गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड में एक और वांछित गिरफ्तार

आरा। टाउन थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित एक और आरोपित मंटू कुमार को बुधवार की दोपहर धर दबोचा। वांछित की गिरफ्तारी धरहरा स्थित एक वाहन शो -रूम के पास से संभव हो सकी। पकड़ा गया वांछित सहार थाना के गुलजारपुर गांव का निवासी बताया जाता है। इससे पूर्व 27 जुलाई को पुलिस ने एक और आरोपित विनय पांडेय को गिरफ्तार किया था। आरोपित विनय पांडेय कोईलवर थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव का निवासी हैं जो जेल में बंद है। कोर्ट से दोनों के विरुद्ध वारंट निर्गत था। पुलिस करीब सात साल से दोनों को तलाश कर रही थी। सनद हो कि विगत 25 नवम्बर 2013 को टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के समीप करीब डेढ़ कट्ठा विवादित जमीन पर दखल-कब्जे को लेकर उपजे विवाद में हथियार बंद हमलावरों ने परमानंद यादव व उसके पुत्र रवि यादव को गोली मार दी थी। जिसमें परमानंद यादव और फिर उसके बेटे रवि की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र जितेन्द्र यादव ने धनुपरा निवासी ठेकेदार विपिन चौधरी समेत चार के विरुद्ध नामजद व अज्ञात के प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के दौरान विनय पांडेय व हरेन्द्र कुमार का नाम आया था। बताया जा रहा कि विनय सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था। इस बीच टाउन थाना के एएसआई राज विजय सिंह ने बुधवार को धरहरा में छापेमारी कर वांछित आरोपी को धर दबोचा। जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस केस में अब तक दो आरोपित फरार चले रहे थे। जिन्हें पन्द्रह दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी