आरा शहर में आज से प्रतिदिन खुलेंगी सभी दुकानें

आरा शहर में वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शहर की सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:05 PM (IST)
आरा शहर में आज से प्रतिदिन खुलेंगी सभी दुकानें
आरा शहर में आज से प्रतिदिन खुलेंगी सभी दुकानें

आरा। आरा शहर में वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शहर की सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। अब आरा शहर की सभी दुकानें शनिवार से प्रतिदिन खुलेंगी। इस दौरान दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना संक्रमण के मानकों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। वरना दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन दुकान को सील कर देगा। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने अपने जारी आदेश में कहा है कि सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएगी। दुकानों के भीतर एवं बाहर सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर, के प्रयोग के सम्बंध में सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे। यह दुकानदार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे और सभी मास्क का प्रयोग करें। नियमों का पालन नही करने वाले दुकानों को प्रशासन द्वारा सील किया जाएगा एवं जुर्माना भी लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी