आरा शहर में 15 दिनों के अंदर सभी मुख्य पथों की होगी मरम्मत

आरा नगर निगम के नवगठित सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को कार्यालय सभागार में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:14 PM (IST)
आरा शहर में 15 दिनों के अंदर  सभी मुख्य पथों की होगी मरम्मत
आरा शहर में 15 दिनों के अंदर सभी मुख्य पथों की होगी मरम्मत

आरा : आरा नगर निगम के नवगठित सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को कार्यालय सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता महापौर रूबी तिवारी ने की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहरी क्षेत्र के मुख्य पथों की मरम्मति का निर्णय लिया गया। इसके लिए 99 लाख रुपए की राशि पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित जाएगा। जिनके स्तर से 15 दिनों के अंदर सभी पथों की मरम्मत कराई जाएगी। चूंकि योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु निविदा प्रकाशन, निविदा निष्पादन आदि कार्यों में विलंब होगा। ऐसी परिस्थिति में कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य पथों का निर्माण विभाग के स्तर से कराया जाएगा। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मियों को प्रतिदिन 400 रुपए मानदेय भुगतान, सभी सफाई कर्मियों को वर्दी उपलब्ध कराने, विभागीय निर्देश के आलोक सभी कर्मियों को ( जिन कर्मियों को पूर्व में इस राशि का भुगतान हो चुका है उन्हें छोड़कर) मूल वेतन का 50 प्रतिशत की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही खराब पड़े सभी सफाई वाहनों की मरम्मत, वार्ड के अंदर सफाई हेतु जाने वाले टीपर पर एक अतिरिक्त सफाई कर्मी उपलब्ध कराने, निगम क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण कूड़ा डंपों का निर्माण कराने, सेवानिवृत्त कर्मियों को बकाया भुगतान यथोचित कराने, अपूर्ण योजनाओं का कार्यान्वयन यथाशीघ्र कराने, जिन योजनाओं का इकरारनामा संपादित नहीं हो पाया है उससे यथाशीघ्र संपादित कराने पर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त हरि नारायण पासवान, पार्षद कविता कुमारी, वार्ड पार्षद ललिता देवी, वार्ड पार्षद सलमा बेगम, वार्ड पार्षद सोनू कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, वार्ड पार्षद भानु प्रकाश दुबे, वार्ड पार्षद अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी