स्वच्छता के लिए गांवों में अलख जगा रहे उत्प्रेरक

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है, जिसे केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा राज्य संपोषित लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 05:38 PM (IST)
स्वच्छता के लिए गांवों में अलख जगा रहे उत्प्रेरक
स्वच्छता के लिए गांवों में अलख जगा रहे उत्प्रेरक

आरा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य है, जिसे केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा राज्य संपोषित लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1.66 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करवाना तथा बिहार को 02 अक्टूबर, 2019 तक खुले में शौच मुक्?त बनाने का लक्ष्?य है। भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों में इसके लिए उत्प्ररेक की बहाली कर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उसी क्रम में गड़हनी प्रखंड के उत्प्रेरक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। खुले में शौच मुक्त बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसको पूरा कराने के लिए उत्प्रेरक लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। उत्प्रेरक पंचायत के सभी वार्डों के लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। साथ हीं जिन लोगों ने शौचालय बनवा लिया है उनका जियो टै¨गग किया जा रहा है ताकि उनके खाते तक राशि आसानी से पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी