बेहिसाब गोलियां छोड़ने वाले शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

बेहिसाब गोलियां छोड़ने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
बेहिसाब गोलियां छोड़ने वाले शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू
बेहिसाब गोलियां छोड़ने वाले शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

आरा। बेहिसाब गोलियां छोड़ने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के करीब 75 शस्त्रधारकों के लाइसेंस की अनुज्ञप्ति रद करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेज दिया हैं। जिले में बेहिसाब गोलियां छोड़ने को लेकर यह पहला प्रस्ताव भेजा गया है। बताया जा रहा कि चरपोखरी थाना क्षेत्र में करीब 107 लाइसेंसी हथियार हैं, जो जिला शस्त्र विभाग में अंकित है। इसमें 75 ऐसे शस्त्रधारकों को चिह्नित किया गया हैं, जिन्होंने बेहिसाब गोलियों का उठाव कर खर्च किया है। एसपी सुशील कुमार ने थानेदारों को आदेश दिया हैं कि ऐसे सभी अनुज्ञप्तिधारियों को चिह्नित कर प्रस्ताव समर्पित करें, जिन्होंने शस्त्रों के नियमों का दुरूपयोग किया है। उन्होंने बताया कि थानों में लाइसेंसी शस्त्रों के सत्यापन के दौरान पाया गया हैं कि अनगिनत ऐसे अनुज्ञप्तिधारी हैं जिन्होंने अपने लाइसेंस पर 500 से लेकर 700 तक गोलियों का उठाव किया है। वर्तमान में उनके पास पांच से दस गोलियां ही पाई गई हैं। ऐसे में शस्त्रों के नियमों का दुरूपयोग का मामला बनता है। एसपी ने बताया कि शस्त्रों की अनुज्ञप्ति आत्मरक्षार्थ के लिए दी जाती है। लेकिन, किसी ने आत्मरक्षा फायरिग नहीं की है। ऐसे में यह स्पष्ट रूप से पता चला रहा कि लाइसेंसी शस्त्रधारकों ने हर्ष फायरिग में सर्वाधिक गोलियां खर्च की हैं जो नियमों के विरुद्ध है। आम हो या खास सभी की शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इधर, प्रशासन की इस सख्ती से हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार भोजपुर जिले में करीब 5900 लाइसेंसी हथियार है।

chat bot
आपका साथी