सोन नदी में डूबने से 10वीं की छात्रा की मौत

जिले के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश सोन नदी में मंगलवार की सुबह डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। बड़ी बहन समेत तीन बच्चों को बचा लिया गया। बाद में छात्रा का शव बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:47 PM (IST)
सोन नदी में डूबने से 10वीं की छात्रा की मौत
सोन नदी में डूबने से 10वीं की छात्रा की मौत

भोजपुर । जिले के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश सोन नदी में मंगलवार की सुबह डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। बड़ी बहन समेत तीन बच्चों को बचा लिया गया। बाद में छात्रा का शव बरामद किया गया। मृतका 14 वर्षीया पुत्री लवली कुमारी संदेश वार्ड संख्या- 11 निवासी रघुवीर सिंह की पुत्री थी। वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इसे लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। हादसे को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास हुआ।

--------

चचेरे भाई को बचाने में चली गई जान

बताया जाता हैं कि संदेश वार्ड संख्या-11 निवासी रघुवीर सिंह की पुत्री लवली कुमारी रविवार की सुबह अपनी दादी बैजान्ति देवी, बड़ी बहन पल्लवी कुमारी व चचेरे भाई सन्नी कुमार के साथ छठ पूजा के लिए गेहूं धोने संदेश सोन नदी घाट पर गई थी। इस दौरान पड़ोस के बच्चे भी वहां चले गए। इस बीच उसका 10 वर्षीय चचेरा भाई सन्नी कुमार और दो अन्य बच्चे खेलते-खेलते सोन नदी में नहाने चला गए और डूबने लगा। जिसे देख वह अपने चचेरे भाई समेत बच्चों को बचाने के लिए बड़ी बहन पल्लवी कुमारी के साथ सोन नदी में कूद पड़ी। बचाने के दौरान अधिक गहराई होने के कारण किशोरी डूब गई। इसके बाद उसकी दादी ने हो-हल्ला मचाया। जिसके बाद वहां पर मौजूद लक्ष्मण चौधरी समेत ग्रामीणों द्वारा बड़ी बहन व चचेरे भाई समेत अन्य को बचा लिया गया । इसके बाद सोन नदी में डूबी किशोरी को बाहर निकाला गया। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

-----

chat bot
आपका साथी