भोजपुर में 40 हजार युवाओं ने ली कोरोना वैक्सीन

भोजपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के मामले में युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:10 PM (IST)
भोजपुर में 40 हजार युवाओं ने ली कोरोना वैक्सीन
भोजपुर में 40 हजार युवाओं ने ली कोरोना वैक्सीन

आरा। भोजपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के मामले में युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है। नौ मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होते ही वैक्सीनेशन की संख्या में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। जिले में अब तक लगभग 40 हजार युवा कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। पहले दिन नौ मई को कुल 3559 लोगों ने कोरोना का टीका लिया, जिसमें युवाओं की संख्या 3476 थी। यही नहीं मई माह में युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले औसतन 2416 लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा था, जो 23 मई को बढ़कर सर्वाधिक 7431 के आंकड़े पर पर पहुंच गया, जिसमें युवाओं की संख्या 6862 थी। इधर मंगलवार को स्टॉक कम पड़ने के कारण पूरे जिले में महज 1549 टीकाकरण हो सका। फिर भी इसमें युवाओं की संख्या 918 थी। जबकि सोमवार को लगभग पांच हजार युवाओं ने कोरोना वैक्सीन लिया था। इस दौरान जिले में हुए कुल टीकाकरण में आरा शहरी के क्षेत्र के बाद आरा ग्रामीण एवं बड़हरा प्रखंड में सर्वाधिक युवाओं ने वैक्सीन लिया। जबकि रविवार को सर्वाधिक 6862 युवाओं ने वैक्सीन लिया था। बता दें कि नौ मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से ही कोरोना वैक्सीनेशन ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली थी, जिसके बाद 17 मई तक हुए टीकाकरण के दौरान युवाओं की व्यापक भागीदारी देखने को मिली थी। पर, बीच-बीच में स्टॉक कम हो जाने के कारण किसी-किसी दिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पाया। हालांकि वैक्सीन कम होने के बावजूद कोरोना टीकाकरण के मामले में युवाओं की अधिक भागीदारी दिखी। अलबत्ता नौ मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद दो दिनों तक दिखा युवाओं का उत्साह तीसरे दिन 11 मई से स्टॉक कम पड़ने के कारण ठंडा पड़ गया था। 12 मई को तो किसी केंद्र पर युवाओं को टीका ही नहीं मिल सका था। जबकि 11 मई को 19 में से 12 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन नहीं मिलने के कारण युवाओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा था। जबकि इससे पहले महज दो दिनों में 6981 युवाओं ने वैक्सीन लिया था। पहले दिन नौ मई को कुल 3559 लोगों ने कोरोना का टीका लिया, जिसमें युवाओं की संख्या 3476 थी। वहीं दूसरे दिन 10 मई को भी 3505 युवाओं ने वैक्सीन लिया था। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं को दिए जाने वाले वैक्सीन की आपूर्ति राज्य सरकार तथा अन्य वैक्सीन की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। 11, 12, 16, 17 और 18 मई को राज्य मुख्यालय द्वारा आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण युवाओं समेत अन्य आयु वर्ग के लोगों का स्टॉक भी कम पड़ गया था।

-------------

वैक्सीनेशन में दिखी युवाओं की व्यापक भागीदारी दिनांक युवाओं की संख्या अन्य आयु वर्ग कुल संख्या

09 मई 3476 083 3559

10 मई 3505 2159 5664

11 मई 0640 4906 5546

12 मई 0000 1377 1377

13 मई 3517 0625 4142

14 मई 4091 0492 4583

15 मई 3560 0712 4272

16 मई 2349 0170 2519

17 मई 0392 0069 0452

20 मई 4426 0000 4426

21 मई 1309 0089 1398

22 मई 0236 1017 1253

23 मई 6862 0569 7431

24 मई 4974 0554 5528

25 मई 0918 0631 1549

-------------------------------------

टोटल 40,075 13,921 53,996

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी