भोजपुर जिले में एक बजे तक 32.15 फीसद मतदान

भोजपुर जिले में दिन के एक बजे तक 32.15 फीसद मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:39 PM (IST)
भोजपुर जिले में एक बजे तक 32.15 फीसद मतदान
भोजपुर जिले में एक बजे तक 32.15 फीसद मतदान

भोजपुर । भोजपुर जिले में दिन के एक बजे तक 32.15 फीसद मतदान हुआ। संदेश विधान सभा क्षेत्र में 31.63 फीसद, बड़हरा में 33 फीसद, आरा में 24.60 फीसद , अगिआंव में 35.90, तरारी में 32.50, जगदीशपुर में 35.60 फीसद व शाहरपुर में 32.80 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे तक बड़हरा में सबसे कम मतदान

भोजपुर। भोजपुर जिले में दिन के 11 बजे तक 16.21 फीसद मतदान हुआ। संदेश विधान सभा क्षेत्र में 15.20, बड़हरा में 14.90, आरा में 16.20, अगिआंव में 18.40, तरारी में 16.40, जगदीशपुर में 15.20 व शाहरपुर में 17.40 फीसद मतदान हुआ।

बुधवार को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शातिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई।लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी और मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। खासकर पहली बार बने वोटरों में जोश अधिक देखा गया हालांकि, इक्का-दुक्का जगहों पर ईवीएम ने दगा दिया लेकिन उसे ठीक करा मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिला प्रशासन ने बताया कि 9 बजे तक भोजपुर में 5.7 फीसद मतदान हो गया है। कोरोना के बीच हो रहे मतदान में सभी बूथों पर जहा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं अधिकाश मतदान केंद्रों पर 6 फीट की दूरी पर गोले नहीं दिखाई दिए। वहीं, मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने वाले हर व्यक्ति को आवश्यक रूप से मास्क पहनने को कहा जा रहा है। हालाकि थर्मल स्क्रीनिंग से जाच करते हर मतदा केंद्र पर देखा गया। इतना ही नहीं सभी के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

---------

कोई एकादशी का पारन तो कोई बगैर नाश्ता का किया मतदान जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारम्भ कर दी गई। इस दौरान लोगों ने भी उत्साह दिखाया। कई महिलाएं एकादशी वर्त का पारन करके तो कई नाश्ता करने के पश्चात वोट देने पंहुचे। हालाकि आरा के सिडिंकेट और अबरपुल मोहल्ले में महिलाओं की संख्या वोट देने के लिए अधिक दिखी। अमीरचंद बूथ पर साढ़े आठ बजे तक सन्नाट रहा। वहीं आरा के उत्तरी सीमा पर स्थित सिगहीं खुर्द मतदान केंद्र पर मिलाजुला मतदान दिखा।

chat bot
आपका साथी