अवैध बालू खनन में 28 आरोपित, 17 को भेजा गया जेल

कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट पर छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन के मामले में पुलिस प्रशासन व खनन विभाग का शिकंजा लगातार कसते जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 10:56 PM (IST)
अवैध बालू खनन में 28 आरोपित, 17 को भेजा गया जेल
अवैध बालू खनन में 28 आरोपित, 17 को भेजा गया जेल

आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट पर छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन के मामले में पुलिस प्रशासन व खनन विभाग का शिकंजा लगातार कसते जा रहा है। खनन निरीक्षक रंजीत कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 28 बालू तस्करों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें 17 को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया। जबकि, अन्य की तलाश जारी है। दर्ज प्राथमिकी में कोईलवर के महादेवचक निवासी संजीत कुमार महतो, हरहंगी टोला निवासी राजेश राय, दिलीप राय, विध्याचल राय, नंद किशोर राय, अनिल राय, रविन्द्र राय, सुरेन्द्र राय, गौतम राय व कोईलवर के दौलतपुर निवासी संतोष राय, संजीत राय समेत 28 को भी आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उपरोक्त लोगों के नाम सामने आए हैं। मालूम हो कि शनिवार को अवैध बालू खनन व परिवहन की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने कमालुचक इलाके में सघन छापेमारी की थी। जिसमें 12 बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर 17 को गिरफ्तार किया गया था।

-----

छह जिले के आरोपियों को भेजा गया सलाखों के अंदर

पटना जिले के देकुली निवासी भरत महतो, कोईलवर के सेमरियां निवासी अमरजीत बिद, बक्सर जिले के नियाजपुर निवासी जिउत बिद, झारखंड के गोलमुरी, सिंहभूम निवासी परमजीत सिंह, कोईलवर के महादेवचक निवासी सूरज कुमार, पटना के शंकरपुर, शाहपुर निवासी अमित कुमार, सिवान जिले के टंडीला निवासी विजय यादव, यूपी के नौवरंगा, बलिया निवासी शिवानंद चौधरी, सदानंद चौधरी, पटना के अमनाबाद, बिहटा निवासी जितेन्द्र महतो, छपरा जिले के मगाईडीह निवासी कुंदन कुमार, बक्सर के नियाजीपुर, सेमरी निवासी शंकर यादव, बड़हरा के गुंडी निवासी निर्मल कुमार, बड़हरा के कुतुबडेरा निवासी उपेन्द्र कुमार, संदेश के सारीपुर निवासी सिटू कुमार, छपरा के गरखा निवासी रंजन मांझी तथा पटना के हलकोरियाचक निवासी योगेन्द्र कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी