ब्रजेश मिश्रा समेत 11 कैदी केंद्रीय कारा भागलपुर भेजे गए

भोजपुर जिला के मंडल काराआरा में बंद कुख्यात ब्रजेश मिश्रा समेत 11 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को केन्द्रीय कारा भागलपुर (तृतीय खंड) भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:28 AM (IST)
ब्रजेश मिश्रा समेत 11 कैदी केंद्रीय कारा भागलपुर भेजे गए
ब्रजेश मिश्रा समेत 11 कैदी केंद्रीय कारा भागलपुर भेजे गए

आरा। भोजपुर जिला के मंडल कारा,आरा में बंद कुख्यात ब्रजेश मिश्रा समेत 11 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को केन्द्रीय कारा भागलपुर (तृतीय खंड) भेज दिया गया। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा से अनुमति मिलने के बाद इन बंदियों को केन्द्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है। जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक ²ष्टिकोण से सभी ग्यारह बंदियों को केन्द्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित किया गया है। इनमें ब्रजेश मिश्रा के अलावा आधा दर्जन से अधिक बंदी हिस्ट्रीशीटर रहे है। तीन सजायाफ्ता भी है। जिन पर हत्या, लूटपाट, रंगदारी समेत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज रहे है। भागलपुर सेन्ट्रल जेल भेजे गए बंदियों में सजावार पिता के अलावा दो बेटे भी शामिल है। जबकि, एक हिस्ट्रीशीटर बेटा को पूर्व में ही केन्द्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार भोजपुर के शाहपुर थाना अन्तर्गत सोनवर्षा गांव निवासी सजावार कैदी शिवाजीत मिश्रा, उसके बेटे धनंजय मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, चरपोखरी थाना के करनौल चांदी गांव निवासी सजावार बंदी राजेश यादव, उदवंतगनर के बेलाउर गांव निवासी सजावार कैदी बुटन चौधरी, कुख्यात पवन चौधरी, बिहिया के अस्पताल रोड निवासी दानी यादव, सहार के अनुआं गांव निवासी अशोक रवानी, आरा के शीतल टोला निवासी धनजी यादव, चरपोखरी के चांदी गांव निवासी सुनील पासवान तथा गड़हनी के सिकटी गांव निवासी विचाराधीन बंदी धीरज पांडेय को केन्द्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित किया गया है। सनद हो कि 12 फरवरी 2016 को कारनोमपुर ओपी के सोनवर्षा बाजार पर भाजपा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है। जिसमें हरेश मिश्रा व ब्रजेश मिश्रा दोनों भाई गिरफ्तार है। घटना के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

------------

एक महीना पहले भागलपुर भेजा गया था हरेश मिश्रा

भाजपा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मामले में आरा जेल में बंद मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच 14 मार्च 2019 को केन्द्रीय कारा भागलपुर स्थानांतरित किया गया था। वह करीब तीन साल से आरा जेल में बंद था। हरेश मिश्रा का दो और भाई ब्रजेश मिश्रा, धनंजय मिश्रा एवं पिता शिवाजीत मिश्रा भी वर्तमान में आरा जेल में बंद थे। इसके बाद पटना एसटीएफ की टीम ने 26 दिसंबर 2016 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सटे उत्तर पाड़ा-रेसड़ा में छापेमारी कर पचास हजार के इनामी वांटेड हरेश मिश्रा समेत उसके भाई धनंजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इधर, 13 अक्टूबर 2018 को पुलिस ने सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर उसके दूसरे वांछित भाई ब्रजेश मिश्रा को पिस्तौल समेत पकड़ा था।

chat bot
आपका साथी