मोबाइल से फोन करने के विवाद में झड़प, 10 घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में मोबाइल से दूसरे के घर में फोन करने एवं छेड़खानी संबंधी आरोप लगाए जाने को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनो पक्षों के बीच लाठी-डंडा से लेकर लोहे के रॉड तक चले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:21 PM (IST)
मोबाइल से फोन करने के विवाद में झड़प, 10 घायल
मोबाइल से फोन करने के विवाद में झड़प, 10 घायल

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में मोबाइल से दूसरे के घर में फोन करने एवं छेड़खानी संबंधी आरोप लगाए जाने को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनो पक्षों के बीच लाठी-डंडा से लेकर लोहे के रॉड तक चले। जिसमें दोंनो पक्षों के दस लोग घायल हो गए।इसमें एक की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल, आरा में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने पटना ले जाने की सलाह दी है। बताया जाता हैं कि तेनुआ गांव निवासी किशोर पासवान का पुत्र मनजीत पासवान पेशे से ट्रैक्टर चालक है। करीब 15 दिनों पहले उसके मोबाइल से पड़ोस के नंद किशोर पासवान घर में फोन चला गया था। पड़ोसी फोन कर छेड़खानी का आरोप लगा रहे थे। इस बीच सोमवार को जब मनजीत पासवान मौसी के घर से खाना खाकर आ रहा था कि रास्ते में वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट किया जाने लगा। इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया। बीच बचाव करने आए चचेरे भाई तारकेश्वर पासवान और उसकी मां दिलजानो कुंवर की पिटाई कर दी गई। बाद में लोहे के रॉड से हमले में घायल तारकेश्वर को सदर अस्पताल, आरा लाया गया। जिसकी हालत गंभीर है। झड़प में दूसरे पक्ष के घमंडी पासवान, परशुराम पासवान, नंद किशोर पासवान के पुत्र पिटू, पुत्री सरस्वती,ओमप्रकाश और पूजा देवी को चोटें आई है। सभी का इलाज यहां चल रहा है।

chat bot
आपका साथी