पूर्णिया से नेपाल सीमा को जोडऩे वाली सडक पर तीन फीट तक बह रहा पानी, यातायात बाधित, लोगों को घर से निकलना दूभर

पूर्णिया से नेपाल सीमा को जोडऩे वाली सडक पर तीन फीट तक पानी बह रहा है। सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई है। साथ ही लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:36 PM (IST)
पूर्णिया से नेपाल सीमा को जोडऩे वाली सडक पर तीन फीट तक बह रहा पानी, यातायात बाधित, लोगों को घर से निकलना दूभर
पूर्णिया से नेपाल सीमा को जोडऩे वाली सडक पर तीन फीट तक पानी बह रहा है। सांकेतिक तस्‍वीर।

जागरण संवाददाता, अररिया। सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण हजारों की आबादी परेशान हैं। पूर्णिया से नेपाल सीमा को जोडऩे वाली दस नंबर ऐतिहासिक सड़क में बसैटी गांव के समीप सड़क पर तीन फीट पानी बह रहा है। अवागमन बाधित है। सह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पास है। तामझाम के साथ सांसद ने सड़क का शिलान्यास किया था। छह माह पूर्व सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था। परंतु धीमी गति से काम होने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। सड़क में कई स्थानो पर बड़े बड़े गड्डे उगे हैं। जिसमें बरासत का पानी जमा रहने से दुर्घटना हो रही है।

प्रतिदिन गुजरती है हजारों गाडिय़ां

दस नंबर पलटनियां सड़क पूर्णियां से रानीगंज प्रखंड के बौंसी, बसैटी, गुणवंती, हांसा, पचीरा, विशनपुर होते हुए फारबिसगंज नेशनल हाईवे को जोड़ती है। इस सड़क मार्ग से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मधुेपुरा, पूर्णियां आदि के लिए प्रतिदिन हजारों बसें और अन्य गाडिय़ा गुजरती है। दर्जनों गांव वासियों के लिए प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने वाली एक मात्र मुख्य मार्ग है। सामरिक दुष्टिकोण से भी यह महत्वूपर्ण सड़क है। किसान, व्यपारी आनाज व सामान गुलाबबागमंडी बेचने जाते हैं। पिछले दस सालों से सड़क की स्थित जर्जर रहने के कारण इन क्षेत्रों का विकास प्रभावित है। करीब १५ किलोमीटर सड़क पिछले दस साल से जर्जर है।

घर से निकलना हो रहा दूभर

बसैटी बाजार से भक्ति स्थान तक करीब आधा किलोमीटर दूरी तक सड़क पर करीब तीन पानी जमा है। दोनों तरफ घनी आबादी है। सड़क नीचे रहने के कारण सारा पानी सड़क पर जमा है। गंदा पानी जमा रहने के कारण बाजार वासियों को घर से निकलना दूभर हो गया है। बाइक व साइकिल सवार सड़क में उगे गड्डे में गिरने से दुर्घना ग्रस्त हो रहे हैं। बड़ी वाहन हिचकोले खाकर निकल रहा है। सबसे अधिक परेशानी आसपास घनी आबादी को रही है।

क्या कहते ग्रामीण

ग्रामीण सुनील विश्वास ने बताया कि जल निकासी का कोई साधन नहीं है। बरसात में सड़क पर तीन से चार फीट पानी बहता है। छह माह पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से काम शुरू हुआ था। परंतु विभागीय उदासीनता के कारण काफी दिनों से काम बंद है। मुकेश कुमार ने बताया लोगों को घर से बाजार जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर गंदा पानी जमा है। पानी से दुुर्गंध भी निकल रही है। संक्रमित बीमारी फैलने का संभावना बना हुआ है। बैंक आंफ बड़ोदा बसैटी शाखा के समीप से भगवत्ती स्थान तक सड़क नारकीय बना हुआ है।

प्राधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ दिनों से काम बंद है। सड़क पर पानी जमा होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिला परिषद की बैठक में मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा और सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

दिनेश पासवान, जिला परिषद सदस्य रानीगंज।  

chat bot
आपका साथी