Vegetables Prices हुए हाई, गड़बड़ाया किचन का बजट, बांका में टमाटर 80 रुपये/kg

Vegetables Prices बिहार में सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। बांका में भी टमाटर 80 रुपये किलो के पार बिक रहा है। क्वालिटी के मुताबिक सब्जियों की कीमतें लगाई जा रहीं हैं। ऐसे में किचन का बजट बिगड़ गया है...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:03 PM (IST)
Vegetables Prices हुए हाई, गड़बड़ाया किचन का बजट, बांका में टमाटर 80 रुपये/kg
Vegetables Prices आसमान पर, झोला भरने के लिए जेब करनी पड़ रही हल्की

संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। Vegetables Prices: प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम भी अब लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ती महंगाई अब आम आदमी के किचन तक पहुंच चुकी है। जिसके कारण घर का बजट असंतुलित होने लगा है। बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम हो रही है। वहीं डीजल के बढ़ते कीमतों के कारण भी महंगाई पर असर है।

लगातार बढ़ रही सब्जी की कीमतों के कारण गृहिणीयों बजट गड़बड़ा गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर सब्जी बाजार पर पड़ा है। इस संदर्भ में गृहिणीयों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे सब्जियों की कीमतों के कारण घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रजौन में सब्जियों की कीमत

टमाटर- 80 रुपए प्रति किलो प्याज-30 से 35 रुपये किलो  फूलगोभी- 40 से 50 रुपए प्रति पीस बंदगोभी-40 रुपए प्रति किलो परवल- 40 से 50 रुपए प्रति किलो बीन्स-100 रुपए प्रति किलो लौकी- 30 से 40 रुपए प्रति पीस करेला- 40 रुपया प्रति किलो बैगन-40 रुपया प्रति किलो भिंडी 30 रुपया प्रति किलो

अन्य खबर: रजौन में वैक्सीनेशन पर एक नजर

रजौन प्रखंड में 40 प्रतिशत लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। प्रखंड क्षेत्र में 25 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से लेकर बुधवार तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। वैसे तो प्रखंड क्षेत्र की कुल आबादी 2,69,000 है, जिनमें से एक लाख साठ हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिनमें 82 हजार को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। जबकि 24 हजार ने दोनों डोज का कोटा पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि अब तक प्रखंड के 40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाया जा चुका है। प्रयास है कि शत प्रतिशत जनसंख्या वैक्सीन लेकर अपने आप को सुरक्षित करें।

chat bot
आपका साथी