अद्भुत समारोह : राणी सती मंदिर में वसंतोत्सव... शोभायात्रा, नृत्य नाटिक और भव्य श्रृंगार

चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में भव्‍य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर के कई वरिष्‍ठ नागरिक उपस्थित थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:13 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:41 PM (IST)
अद्भुत समारोह : राणी सती मंदिर में वसंतोत्सव... शोभायात्रा, नृत्य नाटिक और भव्य श्रृंगार
अद्भुत समारोह : राणी सती मंदिर में वसंतोत्सव... शोभायात्रा, नृत्य नाटिक और भव्य श्रृंगार

भागलपुर [जेएनएन]। स्थानीय चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में वसंतोत्सव मनाया गया। महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा भी निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में राधा कृष्ण का रूप धरकर युवक युवती शामिल हुए।

राणी सती दादी का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। देर रात तक भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने मंगलपाठ किया। दादी रानी सती को मेंहदी लगाकर अन्य श्रृंगार किए गए। दिल्ली के अजय तुल्सयान और बंगलुरु की ज्योति गुप्ता द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया।

महिला श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर नवगछिया, कहलगांव, बौंसी, आदि स्थानों से श्रद्धालु शामिल हुए। उधर, कलशशोभा यात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन पूर्व मेयर दीपक भुवानिया ने किया।

समारोह की भव्यता देखने ही बनती थी। वसंतोत्सव में भजनों के बोल में लोग थिरकते रहे। सभी अपने स्थान पर खड़े होकर नृत्य कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी