शौचालय व शुद्ध पेयजल का करें प्रयोग, रहें निरोग : श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री ने आमजन से स्वच्छता बनाए रखें और स्वस्थ रहें की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:14 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:14 AM (IST)
शौचालय व शुद्ध पेयजल का करें प्रयोग, रहें निरोग : श्रवण कुमार
शौचालय व शुद्ध पेयजल का करें प्रयोग, रहें निरोग : श्रवण कुमार

किशनगंज(जेएनएन)। जीवन में हर किसी को तीन चीज जरूर अपनाना चाहिए। पहला शौचालय में ही शौच करें, दूसरा शुद्ध पेयजल ग्रहण करें और तीसरा प्रत्येक व्यक्ति एक पौधे जरूर लगाएं। एक दिवसीय दौरे पर ठाकुरगंज पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री ने आमजन से स्वच्छता बनाए रखें और स्वस्थ रहें की अपील की। मौका था लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती समारोह का।

दरअसल ठाकुरगंज में पटेल समाज की ओर से लगभग एक पखवारे बाद भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज क्लब मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने सरदार पटेल के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृत्य, योगदान व उनके आदर्शों और पदचिन्हों पर चलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि देश की एकता को बनाए रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के कुशल नेतृत्व में ही 200 से अधिक रियासतों को भारत में शामिल कर एकता का संदेश देते हुए विश्व जगत में भारत की धाक जमाई थी। उनका मानना था कि एकता के बल पर ही देश को मजबूत किया जा सकता हैं। इस दौरान बेलदौर(खगड़िया)के विधायक पन्ना लाल पटेल, राजगीर (नालंदा)के विधायक रवि ज्योति, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इनके आदर्शों का अनुपालन एवं पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी, नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, राजेश करनानी, प्रो. दिलीप यादव, अहमद हुसैन, मो. निजामुद्दीन, नजरुल इस्लाम, नसीम खान, मुशाहिद आलम, विधायक प्रतिनिधि अजमल सानी, मकबूल आलम, पूर्व मुखिया गणेश राय, रियाज अरशद, वार्ड पार्षद संजय यादवेन्दु, गोपीचंद उरांव, जहांगीर आलम आदि मौजूद थे। मंच संचालन की भूमिका जयदीप बनर्जी व सुदीप्त कुंडू ने निभाया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन ठाकुरगंज नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन भारती, सिकंदर पटेल, कन्हैया लाल महतो, अजय राय, नीलेश भारती, प्रकाश मंडल, गोल मंडल, संजय झा, रमेश साह आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी