UPSC Result 2020 Topper: बहन और माता-पिता को शुभम कुमार ने दिया सफलता का श्रेय, कहा- Thank you Bihar

UPSC Result 2020 Topper यूपीएससी में इस बार कटिहार के शुभम कुमार ने सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल किया है। उन्‍होंने जागरण से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता और बहन को जाता है। उनलोगों के कारण ही...!

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:56 PM (IST)
UPSC Result 2020 Topper: बहन और माता-पिता को शुभम कुमार ने दिया सफलता का श्रेय, कहा- Thank you Bihar
UPSC Result 2020 Topper: यूपीएससी में सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल करने वाले कटिहार के शुभम कुमार।

जागरण संवाददाता, कटिहार। यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने पुणे से दूरभाष पर जागरण से बात करते हुए कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और बड़ी बहन को देते हैं। परीक्षा की तैयारी के दौरान हर विपरीत परिस्थिति में मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पहले प्रयास में 290 वा रैंक लाने के बाद भी मुझे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। शुभम ने कहा कि उनका फर्स्ट चॉइस भारतीय प्रशानिक सेवा हैं। आईएस बनकर अपने राज्य और देश की सेवा करना चाहता हूं। सर्वस्पर्शी और सबल समाज मेरा सपना है। सफलता पर बधाई देने वाले अपने जिलेवासियों और राज्य के लोगों के प्रति आभार। 

chat bot
आपका साथी