Bihar: जमुई में अचानक धू-धू कर जलने लगा यूनियन बैंक

जमुई के कचहरी चौक स्थित यूनियन बैंक में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के फौरन बाद ही बैंक कर्मियों की नजर आग पर पड़ गई। बैंक कर्मियों की सूझबूझ से टल गई बड़ी हादसा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:11 PM (IST)
Bihar: जमुई में अचानक धू-धू कर जलने लगा यूनियन बैंक
युनियन बैंक में आग लगने से जला सामान।

जागरण संवाददाता, जमुई। शहर के कचहरी चौक स्थित यूनियन बैंक में सोमवार को अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के फौरन बाद ही बैंक कर्मियों की नजर आग पर पड़ गई। आग जबतक भयावह रुख इख्तियार करती तबतक बैंक कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस दौरान एक पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।

आपको बता दें कि अभी बैंक खुली ही थी। कुछ बैंक कर्मी बैंक पहुंचे थे। जबकि खाताधारक बैंक के बाहर ही इंतेज़ार कर रहे थे। अगर खाताधारकों की भीड़ बैंक के अंदर होती तो बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए और बैंक कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी हादसा टल गई।

फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। बैंक कर्मी दयाचंद सिंह ने बताया कि बैंक खोलने के बाद अचानक नजर पंखे पर पड़ी तो उसमें आग लगता देख तार को खींचकर आग बुझाया गया जबतक पंखा जलकर राख हो गया। हालांकि पंखा के अलावा अन्य कागजात सुरक्षित हैं। फिलहाल बैंक की बिजली बाधित हो गई है। सारा कार्य ठप पड़े हुए हैं। बिजली सुचारू रूप से आने के बाद ही बैंक के कार्य शुरू होंगे।

chat bot
आपका साथी