प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत लोगों के बनेंगे गोल्‍डन कार्ड, भागलपुर में लगेगा विशेष कैंप, 5 लाख तक करा सकते हैं इलाज

प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत लोगों के गोल्‍डन कार्ड बनेंगे। भागलपुर में इसके लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इस कार्ड के बन जाने से परिवार के सदस्‍य पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:41 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 12:41 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत लोगों के बनेंगे गोल्‍डन कार्ड, भागलपुर में लगेगा विशेष कैंप, 5 लाख तक करा सकते हैं इलाज
प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत लोगों के गोल्‍डन कार्ड बनेंगे।

संवाद सूत्र, नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल में आयुष्मान लाभुकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए बुधवार को नवगछिया सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. वरुण कुमार, बीसीएम सुमित कुमार, आयुष्मान भारत के भागलपुर के डीपीसी सौरभ मुखर्जी, पीओ सुधांशु शेखर एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा ने आगामी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनवाने के विशेष अभियान के लिए नवगछिया में जनसंपर्क किया गया है। 

सरकारी अस्‍पताल के सााथ निजी अस्‍पतालों में भी करा सकते हैं इलाज 

इस मौके पर बताया गया कि आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सरकारी अस्पताल के साथ साथ भागलपुर के निम्नलिखित प्राइवेट अस्पतालों में पिडीत परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कराया जा सकता हैं। नीजी अस्पतालों में ग्लोकल अस्पताल, प्राइड अस्पताल, हरिसखा ²ष्टि, कौशल्या आई रिसर्च इंस्टीट््यूट और किडनी स्टोन एण्ड यूरोलॉजी क्लिनिक भागलपुर शामिल हैं।

स्वास्थ शिविर में 550 से अधिक मरीजों का किया गया इलाज

संवाद सूत्र, अकबरनगर : बुधवार को मकन्दपुर गांव में लक्ष्मी देवी रामखेलावन स्मृति मेडिकल कैंप का आयोजन किया किया। जिसमें पटना व कोलकाता से पांच डाक्टरों ने मकन्दपुर पहुंच विभिन्न प्रकार के रोगियों का मुफ्त में इलाज किया। उन्हें दवाईयां भी दीं। सचिव कन्हैया सिंह व शिशिर रंजन ने बुधवार को बताया कि सुबह करीब आठ बजे से देर शाम छह बजे तक मकंदपुर गांव में प्रसिद्ध चिकित्सकों के नेतृत्व में 550 से अधिक रोगियों का मुफ्त में इलाज किया गया।

लक्ष्मी देवी रामखेलावन स्मृति मेडिकल कैंप में सर्जरी विभाग के एमबीबीएस डॉ अंशुमान आशु, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संतोष त्रिवेदी, पीएमसीएच पटना से डॉ निधि, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ज्योति किरण व एमबीबीएस डॉ रंजन कुमार सिन्हा मौजूद थे। शिविर को लेकर सुबह से ही रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सिन्हा, विपिन ङ्क्षसह, विनय ङ्क्षसह, निर्मल कुमार उर्फ चीकू शर्मा, गोलू, भोलू, गुड्डू व अजय ङ्क्षसह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी