1500 बोतल नेपाली शराब के साथ कार समेत चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अररिया पुलिस ने की कार्रवाई

अररिया पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नवाबगंज पंचायत के भोड़हर गांव के निकट एक एक्सयूवी कार से ला रहे नेपाली दिलवाले नामक 1500 सौ बोतल शराब समेत कार चालक व दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:19 PM (IST)
1500 बोतल नेपाली शराब के साथ कार समेत चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अररिया पुलिस ने की कार्रवाई
अररिया पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56 वीं बटालियन के फुलकाहा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की सुबह नवाबगंज पंचायत के भोड़हर गांव के निकट एक एक्सयूवी कार से ला रहे नेपाली दिलवाले नामक 1500 सौ बोतल शराब समेत कार चालक व दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि कार में बैठे दो अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले के हरिहरा निवासी कर्ण यादव पिता सरयुग यादव, दिनेश कुमार दास शामिल है। वहीं कार चालक नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के धरहरा निवासी सुनील कुमार दास बताया जाता है। एसएसबी नें एचआर 51एआर/3403 नंबर की मङ्क्षहद्रा कंपनी की एक्सयूवी कार को जब्त कर लिया है। एसएसबी ने शराब समेत गिरफ्तार शराब तस्कर व चालक तथा कार को फुलकाहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इधर फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि मौके पर से भागे दोनों तस्कर के बारे में पता लगाया जा रहा है।

जब्त एक्सयूवी कार का कोई कागजात बरामद नहीं हो पाया है। गिरफ्तार तस्कर व चालक का मोबाईल जब्त कर पुलिस मोबाईल नंबरों के जरिये अन्य शराब तस्करों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने में जुटी है। गिरफ्तार तस्कर दिनेश कुमार दास, कर्ण यादव व चालक सुनील कुमार दास को अररिया जेल भेजा गया है। छापेमारी दल में एसएसबी 56 वीं बटालियन के फुलकाहा कंपनी कमांडर दुर्गेश कुमार पांडेय, कांस्टेबल राजेश कुमार, रोहतास मीणा शामिल थे।

नहीं थम रही शराब की तस्करी

जिला में शराब की तस्करी का मामला थम नहीं रहा है। जबकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी हर दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। नवाबगंज पंचायत के भोड़हर गांव के निकट एक एक्सयूवी कार से ला रहे नेपाली दिलवाले नामक 1500 सौ बोतल शराब समेत कार चालक व दो तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद हड़कंप मचा गया है।

chat bot
आपका साथी