जनप्रतिनिधियों और अफसरों को मिला आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोरोना व बाढ़ से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:49 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों और अफसरों को मिला आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
जनप्रतिनिधियों और अफसरों को मिला आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

भागलपुर। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोरोना व बाढ़ से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।

जूम एप के माध्यम से दिए गए प्रशिक्षण में 140 जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना के प्रभाव को कम करने से संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि बार-बार हाथ को साबुन से धोने, मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने से कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है। बाढ़ और बारिश के दौरान क्या करें, इसकी भी जानकारी दी गई। बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छ पेयजल, शौचालय व स्वच्छता के संबंध में बताया गया। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी