ठंड में सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे अलर्ट

ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ने से रेल पटरियों में सिकुड़ने (छोटा होने) के मामले बढ़ जाते हैं और ट्रेन पहिए के दवाब से पटरियों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 02:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:14 AM (IST)
ठंड में सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे अलर्ट
ठंड में सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे अलर्ट

भागलपुर। ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ने से रेल पटरियों में सिकुड़ने (छोटा होने) के मामले बढ़ जाते हैं और ट्रेन पहिए के दवाब से पटरियों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है। मालदा मंडल इस बार कोहरे में किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाह रहा है। सुरक्षित और सुगम परिचालन को लेकर रेलवे ने इस बार खास तैयारी की है। ट्रैक मैन, पेट्रोलिंग टीम, की-मैन के साथ को चौकस रहेंगे। रेल पटरियों की जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। यह टीम हर दो किलोमीटर पर रेल पटरियों की जांच करेंगे।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक की जांच करने की व्यवस्था की गई है। जांच में एक-एक जोड़ी टीम सबौर से लैलख, एक जोड़ी टीम लैलख से एकचारी, एक जोड़ी टीम एकचारी से कहलगांव तक अप और डाउन मार्ग की रेलवे ट्रैक को जांच करने का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह नाथनगर से अकबरनगर ट्रैक मैन चौकस रहेंगे।

chat bot
आपका साथी