आज नौ घंटे का मेगा ब्लॉक, जानिए... कौन-कौन सी ट्रेनें फंसेगी Bhagalpur news

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार सुबह 8.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दोनों प्लेटफॉर्म से गाडिय़ों का परिचालन नहीं होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:00 AM (IST)
आज नौ घंटे का मेगा ब्लॉक, जानिए... कौन-कौन सी ट्रेनें फंसेगी Bhagalpur news
आज नौ घंटे का मेगा ब्लॉक, जानिए... कौन-कौन सी ट्रेनें फंसेगी Bhagalpur news

भागलपुर [जेएनएन]। जंक्शन पर बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने का काम रविवार को सुबह से शाम तक चलेगा। इसके लिए नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। दो शिफ्ट में काम चलने की वजह से एक नंबर से चार नंबर तक प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें अलग-अलग समय पर नहीं आएगी। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार सुबह 8.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दोनों प्लेटफॉर्म से गाडिय़ों का परिचालन नहीं होगा। दूसरे शिफ्ट में दोपहर 1.30 से शाम साढ़े छह बजे तक काम चलेगा। इतनी अवधि तक एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगा। ऐसे में इन प्लेटफॉर्मों से खुलने वाली ट्रेनें दूसरे प्लेटफॉर्म से चलेगी।

यह गाडिय़ां होगी प्रभावित

-ट्रेन संख्या 53037/38 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर सबौर स्टेशन से ही अप-डाउन करेगी।

-ट्रेन संख्या 73429/30 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर नाथनगर से चलेगी।

-05502 सहरसा-भागलपुर फास्ट पैसेंजर सहरसा से दो घंटे लेट खुलेगी

-053403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज-भागलपुर के बीच नियंत्रित होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी