पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के लिए टीएनबी कालेज ने तैयार किया बायलाज

टीएनबी कालेज में अब हर वर्ष फरवरी से अप्रैल के बीच पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:16 PM (IST)
पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के लिए टीएनबी कालेज ने तैयार किया बायलाज
पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के लिए टीएनबी कालेज ने तैयार किया बायलाज

भागलपुर। टीएनबी कालेज में अब हर वर्ष फरवरी से अप्रैल के बीच पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए कालेज ने अपना बायलाज तैयार किया है, जो पंजीयन की प्रक्रिया में है। इसके तहत ही पूर्ववर्ती छात्रों से जुड़े कार्य होंगे। कालेज के पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मेलन से जोड़ा जाएगा, ताकि उनका सहयोग भी मिलता रहे। कालेज प्राचार्य डा. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा कालेज विकास के लिए दिए जाने वाले सहयोग में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।

इसके लिए खाता खोला गया है, जिसे पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष और प्राचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ ही प्रयोग किया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा की पूर्ववर्ती छात्र सेल के लिए एक कोर कमेटी तैयार की गई है। इसमें हर तबके के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इस सम्मेलन का फायदा नैक मूल्यांकन में मिलता है। इसमें 10 अंक हैं। पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा कालेज में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, मोटिवेशनल प्रोग्राम चलाए जाएंगे।

प्राचार्य ने 26-27 सितंबर को होने वाले पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के बारे में बताया कि इसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य अतिथि करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा कई विश्वविद्यालयों के कुलपति शिरकत करेंगे। इस दौरान सोवेनियर का लोकार्पण होगा, जिसमें पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का लेख होगा। 26 सितंबर को उद्घाटन सत्र के बाद शाम में टीएनबी कालेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 27 सितंबर को उच्च शिक्षा में टीएनबी कालेज का योगदान विषय पर सेमिनार होगा। समापन सत्र में भी अतिथि शामिल होंगे। प्राचार्य ने प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती विद्यार्थी यदि किसी तरह का योगदान टीएनबी कालेज को देना चाहते हैं तो आनलाइन सारी जानकारियां उपलब्ध है। इस दौरान बर्सर और कालेज इंस्पेक्टर डा. संजय कुमार झा, डा. मनोज कुमार और डा. सुमन कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी