टीएमबीयू : नाश्ते का पैकट नहीं मिलने पर छात्र नेता ने इंजीनियर के माथे पर रख दिया जूठा प्लेट, कुलपति के सामने हो रहा था ये सब

टीएमबीयू में नाश्‍ते का पैकेट नहीं मिलने पर छात्रों ने खूब हंगामा किया। इस दौरान एक छात्र नेता ने जूठा प्‍लेट इंजीनियर के माथे पर रख दिया। ये सब कुलपति के सामने हो रहा था। लेकिन कोई रोक नहीं रहा था।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:50 AM (IST)
टीएमबीयू : नाश्ते का पैकट नहीं मिलने पर छात्र नेता ने इंजीनियर के माथे पर रख दिया जूठा प्लेट, कुलपति के सामने हो रहा था ये सब
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मुख्‍य प्रशासनिक भवन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) स्टेडिय में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नाश्ते के पैकेट को लेकर खूब हंगामा हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय इंजीनियर मु. हुसैन के साथ कुछ छात्रों ने बदसलूकी की। उन्हें भला-बुरा तो कहा ही साथ ही नाश्ते का जूठा पैकेट उनके सिर पर रखकर बेइज्जत किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति समेत अन्य अधिकारी मंच के समीप ही मूकदर्शक बने रहे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इंजीनियर का बीच बचाव कर उन्हें निकाला।

जबरन पैकेट ले जाने पर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब कार्यक्रम में बैठे अधिकारियों को नाश्ते के लिए पैकेट वितरित किया जा रहा था। उसी समय एक छात्र नेता जबरन नाश्ते का चार-पांच पैकेट लेकर चला गया। दोबारा वह फिर से पैकेट लेने के लिए आया तो विवि इंजीनियर ने उसे रोक दिया। उससे जब पूछा कि आप कौन हैं और पैकेट कहां ले जा रहे हैं तो वह उन्हें कहने लगा, पहचानते नहीं हैं मुझे अभी दिखाते हैं। इसके बाद वह जबरन पैकेट लेकर गया ओर कुछ देर बाद लौटा। उसने नाश्ते का जूठा पैकेट इंजीनियर के सिर पर रख दिया। उन्होंने इसका विरोध किया और छात्र नेता को हटाया।

लोगों और छात्र नेता के बीच हुई तानातानाी

इंजीनियर के साथ दुव्र्यवहार होता देख कुछ लोग वहां पहुंचे और छात्र नेता को रोका। इस दौरान दोनों और से तानातानी की स्थिति हो गई। किसी तरह विवाद को शांत किया गया। इस दौरान कोई भी अधिकारी विवि इंजीनियर की मदद में ना ही आगे आए और ना ही विरोध किया। हालांकि मामला शांत होने के बाद अधिकारियों ने कहना शुरू किया कि यह व्यवहार गलत था। ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन सामने सभी चुप रहे।

कुछ छात्र बेवजह हाथापाई का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में बंटा नाश्ते का जूठा भी मेरे उपर फेंक दिया। मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। इस वाकये से कुलपति और कुलसचिव को अवगत कराएंगे, ताकि आगे निर्णय लिया जा सके। - मु. हुसैन, इंजीनियर टीएमबीयू

इंजीनियर और छात्रों के बीच का मामला मौके पर ही सुलझ गया था। यदि इंजीनियर इस मामले में लिखित देंगे तो आगे की कार्रवाई विश्वविद्यालय स्तर होगी। - डॉ. रतन मंडल, प्रॉक्टर टीएमबीयू 

chat bot
आपका साथी