TMBU : बीएससी पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए भटक रहे विद्यार्थी, 14 जनवरी को किया था रिजल्ट जारी

TMBU टीएमबीयू प्रशासन ने 14 जनवरी को किया था रिजल्ट जारी करने का दावा। मुंगेर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का भी जारी होना है रिजल्ट। टीएमबीयू की वेबसाइट पर कॉलेजों की सूची में 61 कॉलेजों का नाम है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:52 AM (IST)
TMBU : बीएससी पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए भटक रहे विद्यार्थी, 14 जनवरी को किया था रिजल्ट जारी
तिमांविवि में रिजल्‍ट जारी करने में लापरवाही हुई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने 14 जनवरी को आनन-फानन में बीएससी पार्ट थ्री का रिजल्ट जारी तो कर दिया, लेकिन अब तक विद्यार्थी अपना रिजल्ट जानने के लिए भटक रहे हैं। वे रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को खंगाल रहे हैं, लेकिन उस पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किन कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया गया है। इस लेकर वे लोग परेशान हैं। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने अपने कॉलेजों के संपर्क वालों से भी रिजल्ट जानने का प्रयास कर रहे हैं। किंतु उन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में किसी भी विश्वविद्यालय अधिकारियों ने पक्ष रखने में परहेज किया।

सूची में दिख रहे 61 कॉलेज

टीएमबीयू की वेबसाइट पर कॉलेजों की सूची में 61 कॉलेजों का नाम है। जिसमें टीएमबीयू समेत मुंगेर विश्वविद्यालय के भी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों का नाम हैं, लेकिन इसमें यह जानकारी नहीं है कि इन कॉलेजों में किन 34 कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया गया है। इस स्थिति में छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति है। इस तरह जारी हुए रिजल्ट को लेकर छात्रों में आक्रोश की स्थिति है। उनका कहना है कि जब रिजल्ट तैयार नहीं हुआ था तो जारी क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि आननफानन में यदि रिजल्ट में गड़बड़ी होती है तो उन्हें ही भुगतना होगा।

छात्र संगठनों में भी आक्रोश

इस स्थिति के बाद छात्र संगठनों में भी आक्रोश की स्थिति है। उन लोगों को भी लगातार विद्यार्थियों के फोन आ रहे हैं। वे अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुश पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय को हड़बड़ी में अधूरा रिजल्ट कतई ही नहीं जारी करना चाहिए था। पार्ट थ्री की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब पूर्ण रिजल्ट जारी करे। अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसके लिए आंदोलन करेगा। इस संबंध में वे लोग परीक्षा नियंत्रक से भी मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी