TMBU: 26 अप्रैल से आठ मई तक होगी पार्ट वन ऑनर्स का परीक्षा, देखें परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची

तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने पार्ट वन का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दिया गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:07 AM (IST)
TMBU: 26 अप्रैल से आठ मई तक होगी पार्ट वन ऑनर्स का परीक्षा, देखें परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची
तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन ने पार्ट वन का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर।  टीएमबीयू ने पार्ट वन (सत्र : 2020-23) का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी।परीक्षा के दौरान कोविड नियमोंं  सख्‍ती से पालन कराया जाएगा, इसमें किसी तरह की लापवाही नहीं होगी। 

पार्ट वन के परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र : कॉलेज

टीएनबी कॉलेज : एसएम कॉलेज

मारवाड़ी कॉलेज : टीएनबी कॉलेज

एसएम कॉलेज : मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज

टीएनबी लॉ कॉलेज : एमएम कॉलेज

एमएम कॉलेज : डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन, एमएस कॉलेज भागलपुर

बीएन कॉलेज : मुरारका कॉलेज

सबौर कॉलेज : सिटी कॉलेज, पीएनए साइंस कॉलेज

एमएस कॉलेज : एसजेएम कॉलेज भागलपुर

मुरारका कॉलेज : एके गोपालन कॉलेज, आरएस कॉलेज तारापुर, एचएस कॉलेज हवेली खडग़पुर

डीएनएस कॉलेज, भूसिया : सीएम कॉलेज बौंसी

पीएनए साइंस कॉलेज : एसडीएमवाइ डिग्री कॉलेज, धौरैय्या

एसजेएम कॉलेज भागलपुर : सबौर कॉलेज

एसएसवी कॉलेज कहलगांव : ताडऱ कॉलेज, ताडऱ

ताडऱ कॉलेज ताडऱ : एसएसवी कॉलेज कहलगांव

पीबीएस कॉलेज बांका : एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज

एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज : एससीएस कॉलेज सर्वोदयनगर, एमसीपीवाइ कॉलेज ढाका मोड़, एसपीवाई कॉलेज कटोरिया

सीएम कॉलेज बौंसी : पीबीएस कॉलेज बांका

जीबी कॉलेज नवगछिया : एमएएम कॉलेज नवगछिया

जेपी कॉलेज नारायणपुर : एलएनबीएजे कॉलेज भ्रमरपुर, एसडी कॉलेज गौरीपुर

एमएएम कॉलेज नवगछिया : जेपी कॉलेज नारायणपु, बीएलएस कॉलेज नवगछिया

बीएलएस कॉलेज नवगछिया : जीबी कॉलेज नवगछिया

कोसी कॉलेज खगडिय़ा : महिला कॉलेज खगडिय़ा, केएमडी कॉलेज परबत्ता, कोसी कॉलेज खगडिय़ा, एमएस अलौली, सोनीहार, एसजीके कॉलेज महेशखूंट, केडीएस कॉलेज गोगरी

बीआरएम कॉलेज मुंगेर : आरडीएंड डीजे कॉलेज मुंगेर, बीआरएम कॉलेज मुंगेर, जेएमएस कॉलेज मुंगेर, जेआरएस कॉलेज मुंगेर, एसबीएन कॉलेज कॉलेज गढ़ीरामपुर, जमालपुर कॉलेज जमालपुर

केएसएस कॉलेज लखीसराय : आइएन कॉलेज घोसैठ, सीएनबी कॉलेज हथियामा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, एसएस कॉलेज मेहुस, एसएई कॉलेज जमुई, डीएसएम कॉलेज झाझा, डीआरएस कॉलेज सिकंदरा, एसके कॉलेज लोहंडा, आरडी कॉलेज शेखपुरा, एसजीएसएम कॉलेज शेखपुरा, केएसएस कॉलेज लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, महिला कॉलेज बड़हिया, आरलाल कॉलेज लखीसराय, केकेएम कॉलेज जमुई, एसपीएसडब्ल्यू कॉलेज जमुई, पीपीवाइ कॉलेज चकाई। 

chat bot
आपका साथी