TMBU : मानदेय के लिए अतिथि शिक्षकों का कुलसचिव पर भड़का गुस्सा, किया धरना प्रदर्शन

TMBU के अतिथि शिक्षकों ने मानोदय को लेकर कुलपति का घेराव करते हुए आक्रोश जाहिर किया। इसके साथ ही वे धरना प्रदर्शन करने लगे। मिले आश्वासन के बाद वे वापस हुए। मानोदय राशि नहीं आई है के जवाब पर शिक्षक आक्रोशित हो गए...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:14 PM (IST)
TMBU : मानदेय के लिए अतिथि शिक्षकों का कुलसचिव पर भड़का गुस्सा, किया धरना प्रदर्शन
TMBU में अतिथि शिक्षकों ने दिया धरना।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में सात माह से मानदेय के लिए परेशान अतिथि शिक्षकों का गुरूवार को कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव पर गुस्सा भड़क गया। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. आनंद आजाद के नेतृत्व में शिक्षकों का हुजूम विवि पहुंचा था। उन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव का घेराव किया। कुलसचिव ने जब शिक्षकों से कहा कि अब तक मानदेय के मद में राशि नहीं आई है तो इस पर शिक्षक भड़क गए। उनका कहना था कि वे लोग आंतरिक स्त्रोत से उन्हें भुगतान दें।

इसके बाद अतिथि शिक्षक कुलसचिव कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए। उन लोगों ने कहा कि जब तक वे कुलपति से बात कर उन्हें आश्वस्त नहीं करेेंगे तब तक वे लोग नहीं उठेंगे। तब कुलसचिव ने कुलपति हनुमान प्रसाद पांडेय से फोन पर बात की। कुलपति ने सारी जानकारी के बाद कुलसचिव को संबंधित भुगतान को लेकर फाइल बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को दीपावली से पूर्व राशि का भुगतान हो सके। घेराव के दौरान कुछ देर के लिए कुलसचिव कार्यालय में अफरातफरी की स्थिति रही।

घेराव के लिए डा. आजाद के साथ डा. आनंद कुमार, डा. सत्यम शरणम, डा. पवन कुमार, डा. अभिषेक आनंद, डा. रामानंद, डा. धीरेन्द्र कुमार, डा. रेणु कुमारी, डा. बीबी नूरजहां, डा. ऋतु कुमारी, टीना ट्विंकल, डा. चंदन साह, डा. दिनेश गुप्ता, डा. रामजी पासवान, डा. विष्णुदेव दास, डा. कैलाश पंडित समेत अन्य मौजूद थे।

Teachers News: पत्नी के वियोग में बुजुर्ग शिक्षक ने तोड़ा दम

पति-पत्नी के आपसी प्रेम, सदभाव की मिशाल हर जगह मिलती रहती है। पूर्णिया जिले के अकबरपुर ओपी के सुरैती गांव के नवगछियाटोला में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। वहां की धर्मपरायण महिला सह महर्षि मेंहीं की परम शिष्या उत्तरा देवी तथा उनके पति सीताराम पासवान के बीच काफी प्रगाढ़ता थी, जिसकी चर्चा हमेशा ही क्षेत्र में हुआ करती थी। पत्नी उत्तरा देवी के निधन के दो माह बाद ही उसके वियोग में उसके पति शिक्षाविद सीताराम पासवान ने दम तोड़ दिया। लक्ष्मीपुर गिरधर के मनीश कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह सहित सभी लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।

chat bot
आपका साथी