TMBU : स्‍नातक पार्ट टू और थ्री के परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए...

TMBU में स्‍नानक पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दो पालियों में परीक्षाएं होंगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:23 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 02:13 PM (IST)
TMBU : स्‍नातक पार्ट टू और थ्री के परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए...
TMBU : स्‍नातक पार्ट टू और थ्री के परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए...

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक पार्ट थ्री (2019) की परीक्षा 25 जून से दोनों पालियों में होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।

विषयों के ग्रुप

ग्रुप ए : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित, सांख्यिकी, फिश एंड फिशरीज, आईआरपीएम, संगीत, बीबीए, होमसाइंस, बीआईटी और बायोटेक

ग्रुप बी : राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, ग्रामीण अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र और उर्दू

ग्रुप सी : इतिहास, मैथिली, परसियन और आर्ट एंड क्राफ्ट

ग्रुप डी : संस्कृत, अंग्रेजी, हिन्दी, गांधी विचार, समाजशास्त्र, बंगला, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, ओएमएसपी और प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

परीक्षा कार्यक्रम

25 जून : पहली पाली - जीएस आर्ट्स के लिए, दूसरी पाली - जीएस साइंस, कॉमर्स, बायोटेक के लिए

26 जून : पहली पाली -ग्रुप ए पांचवां पेपर, बीबीए नौवां पेपर, बायोटेक 11वां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप बी पांचवां पेपर

27 जून : पहली पाली - ग्रुप ए छठा पेपर, बीबीए 10वां पेपर, बायोटेक 12वां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप बी छठा पेपर

28 जून : पहली पाली - ग्रुप सी पांचवां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप डी पांचवां पेपर

29 जून : पहली पाली - ग्रुप ए सातवां पेपर, बीबीए 11वां पेपर, बायोटेक 13वां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप बी सातवां पेपर

एक जुलाई : पहली पाली - ग्रुप सी छठा पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप डी छठा पेपर

दो जुलाई : पहली पाली -ग्रुप ए आठवां पेपर, बीबीए 12वां पेपर, दूसरी पाली -ग्रुप बी आठवां पेपर

तीन जुलाई : पहली पाली -ग्रुप सी सातवां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप डी सातवां पेपर

पांच जुलाई : पहली पाली - ग्रुप सी आठवां पेपर, दूसरी पाली - ग्रुप डी आठवां पेपर

स्नातक पार्ट-2 सब्सिडियरी 2019 की परीक्षा 28 मई से

टीएमबीयू ने स्नातक पार्ट-2 सब्सिडियरी 2019 की परीक्षा 28 मई से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। यह जानकारी विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरुण कुमार सिंह ने दी है।

परीक्षा कार्यक्रम

28 मई : पहली पाली - बीएससी, बीकॉम, बायोटेक के लिए आरबी हिन्दी, दूसरी पाली - बीए के लिए आरबी हिन्दी

30 मई : पहली पाली - बीएससी, बीकॉम के लिए नन हिन्दी, अल्ट.अंग्रेजी, एमबी मैथिली, उर्दू, एमबी बंगला, दूसरी पाली - बीए के लिए यही विषय

03 जून : पहली पाली - होमसाइंस, दूसरी पाली - जूलॉजी, बीबीए के लिए ईडीपी, मनोविज्ञान

07 जून : पहली पाली - अर्थशास्त्र, फिजिक्स, दूसरी पाली - संगीत, बीकॉम के लिए पी एंड ई

10 जून : पहली पाली - समाजशास्त्र, दूसरी पाली - ग्रामीण अर्थशास्त्र

12 जून : पहली पाली - इतिहास, दूसरी पाली - गणित, आईआरपीएम

14 जून : पहली पाली में राजनीति विज्ञान, दूसरी पाली - भूगोल, सांख्यिकी

18 जून : पहली पाली- बॉटनी, बीबीए के लिए बीई, गांधी विचार, दूसरी पाली - दर्शनशास्त्र, केमिस्ट्री

20 जून : पहली पाली में प्राचीन भारतीय इतिहास, बीकॉम के लिए मनी एंड बैंकिंग दूसरी पाली - बीए के लिए भाषा एवं साहित्य

chat bot
आपका साथी